जी20: दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के समूह की अध्यक्षता के लिए भारत ने कसी कमर, कैबिनेट ने दी तैयारी की मंजूरी


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Tue, 15 Feb 2022 08:09 PM IST

सार

भारत एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी20 समूह की अध्यक्षता करेगा। भारत अगले साल जी20 शिखर बैठक की मेजबानी करेगा।

जी20 सम्मेलन के लिए भारत ने शुरू की तैयारियां।

जी20 सम्मेलन के लिए भारत ने शुरू की तैयारियां।
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

विस्तार

दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के समूह जी20 की अध्यक्षता इस साल दिसंबर में भारत को मिलने वाली है। इसी की तैयारी के लिए मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट ने जी20 सचिवालय स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। इसके जरिए भारत अपनी अध्यक्षता के दौरान समिट की सभी व्यवस्थाओं की तैयारी करेगा।

भारत एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी20 समूह की अध्यक्षता करेगा। भारत अगले साल जी20 शिखर बैठक की मेजबानी करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 

सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एक जी20 सचिवालय और उसका रिपोर्टिंग ढांचा स्थापित करने को मंजूरी दी गई। इससे जी20 की भारत की आगामी अध्यक्षता को लेकर नीतिगत फैसलों और व्यवस्थाओं को लागू करने के लिए जवाबदेही तय होगी।’’

बयान में कहा गया है कि चलन के अनुसार जी20 सचिवालय की स्थापना इस समूह की भारत की अध्यक्षता के संबंध में जानकारी, सामग्री, तकनीकी, मीडिया, सुरक्षा एवं आवाजाही से जुड़े कार्यो की देखरेख के लिए की जा रही है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks