Neha Dhupia को इंप्रेस करने के लिए Angad Bedi को ढीली करनी पड़ी थी जेब, लोन पर लेनी पड़ी थी कार!


बॉलिवुड ऐक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) और नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने 2018 में शादी की थी और अब वे 2 बच्चों के पैरंट्स हैं। शादी से पहले अंगद और नेहा ने अपना अफेयर लंबे समय तक छिपाकर रखा था। हालांकि अंगद के प्रपोजल को नेहा ने इतनी आसानी से नहीं मान लिया था। अब अंगद ने खुलासा किया है कि उन्होंने नेहा को इंप्रेस करने के लिए एक कार तक खरीदी थी।
नेहा धूपिया ने पति अंगद बेदी और बच्चों संग पूल में किया इंजॉय, प्यारे वीडियो पर टिक जाएंगी नजरें

अंगद ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि जब वह पहली बार नेहा धूपिया से मिले थे तभी उनसे शादी करना चाहते थे। हालांकि उस समय अंगद के पास बिल्कुल भी पैसे नहीं थे। अंगद ने आगे बताया कि उस समय नेहा बीएमडब्लू कार में घूमा करती थीं। इसलिए अंगद ने अपनी पहली कार खरीदने के लिए लोन लिया था। उन्होंने बताया कि नेहा हिरोइन थीं और उन्होंने अपनी अच्छी पहचान बना ली थी, इसलिए अंगद ने अपना स्टेटस दिखाने के लिए लोन पर कार खरीदी थी।
नेहा धूपिया ने बेटे का नाम रखा ‘गुरीक सिंह’, जानिए क्‍या है इसका खूबसूरत मतलब
बता दें कि अंगद से शादी से पहले ही नेहा धूपिया प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब अंगद उनके पैरंट्स के पास शादी की बात करने के लिए गए थे तब वह 3 की प्रेग्नेंट थीं। शुरू में उनके पैरंट्स ने अंगद से शादी पर नाराजगी जाहिर की थी। यहां तक कि नेहा की मां इतने तनाव में आ गई थीं कि उनकी नाक से खून तक निकलने लगा था। शादी के कुछ ही महीने बाद नेहा और अंगद अपनी बेटी मेहर के पैरंट्स नवंबर 2018 में बन गए। नेहा धूपिया ने इसके बाद एक बेटे को भी जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने गुरिक रखा है।
A Thursday Trailer: यामी गौतम ने 16 बच्चों को किया किडनैप, ट्रेलर में खतरनाक तेवर देख फैंस भी हैरान
इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा धूपिया जल्द ही फिल्म ‘ए थर्सडे’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में यामी गौतम, डिंपल कपाड़िया और अतुल कुलकर्णी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का डायरेक्शन बेहजाद खंबाटा ने किया है और यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 फरवरी 2022 को रिलीज होने वाली है।

neha

अंगद बेदी और नेहा धूपिया

image Source

Enable Notifications OK No thanks