आज की बड़ी खबरें: ज्ञानवापी मामला सुनने योग्य है या नहीं इस पर होगी सुनवाई, उत्तराखंड बोर्ड जारी करेगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पढ़ें अहम समाचार


ज्ञानवापी में पूजा की अनुमति को लेकर अनशन कर रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के जिला जज की अदालत में दाखिल श्री आदि विश्वेश्वर की पूजा-पाठ, राग-भोग की अनुमति के प्रार्थना पत्र पर आज सुनवाई होगी। विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सर्वोत्तमा नागेश वर्मा की अदालत में मामले की पोषणीयता (सुनने योग्य है या नहीं) पर सुनवाई होगी। वहीं, उत्तराखंड बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का विज्ञान भवन, नई दिल्ली में उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी क्रेडिट से जुड़ी सरकारी योजनाओं के लिए ‘जन समर्थ पोर्टल’ की भी शुरुआत करेंगे। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

ज्ञानवापी में पूजा की अनुमति पर सुनवाई आज

ज्ञानवापी में पूजा की अनुमति को लेकर अनशन कर रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के जिला जज की अदालत में दाखिल श्री आदि विश्वेश्वर की पूजा-पाठ, राग-भोग की अनुमति के प्रार्थना पत्र पर आज सुनवाई होगी। अधिवक्ता रमेश उपाध्याय की ओर से दायर वाद में जिला जज की अदालत में अवकाश के चलते वेकेशन जज से सुनवाई की मांग की गई है।  पढ़ें पूरी खबर…

आज जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबर है। उत्तराखंड बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने को लेकर आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। यूके बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र सबसे पहले AmarUjala.Com पर अपना परिणाम देख सकेंगे।  पढ़ें पूरी खबर…

पीएम मोदी आज जन समर्थ पोर्टल करेंगे लॉन्च

पीएम मोदी आज क्रेडिट से जुड़ी सरकारी योजनाओं के लिए ‘जन समर्थ पोर्टल’ की भी शुरुआत करेंगे। यह सरकार की क्रेडिट योजनाओं को जोड़ने वाला एकल माध्यम होगा, जो लाभार्थियों को सीधे लोन देने वालों से जोड़ता है। बयान के मुताबिक जन समर्थ पोर्टल का पहला मकसद विभिन्न क्षेत्रों के समावेशी विकास को प्रोत्साहित करना है।  पढ़ें पूरी खबर…

उत्तराखंड में बस हादसे में 26 की मौत, सीएम शिवराज ने संभाला मोर्चा

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड के पास रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में 26 यात्रियों की जान चली गई। 30 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर एक खाई में जा गिरी। 26 शव बरामद कर लिए गए हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड पहुंचे गए। वे देहरादून में आपदा नियंत्रण कक्ष में जानकारी लेने के बाद बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे।  पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Enable Notifications OK No thanks