आज की बड़ी खबरें: कश्मीरी पंडितों ने सामूहिक पलायन का लिया फैसला, पीएम मोदी यूपी में निवेश परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला, पढ़ें अहम समाचार


दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में 48 घंटे के भीतर हुई दूसरे हिंदू मुलाजिम की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों ने घाटी में सभी जगहों पर प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। साथ ही आज जम्मू की ओर सामूहिक पलायन करने का फैसला लिया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश वाली 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने से प्रदेश में पांच लाख रोजगार के नए अवसर सृजित होने का दावा किया गया है। साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दोपहर अपने पैतृक गांव परौंख में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

कश्मीरी पंडितों ने लिया सामूहिक पलायन का फैसला

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में 48 घंटे के भीतर हुई दूसरे हिंदू मुलाजिम की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों ने घाटी में सभी जगहों पर प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। साथ ही आज जम्मू की ओर सामूहिक पलायन करने का फैसला लिया है। उन्होंने सभी साथियों से काजीगुंड में नवयुग टनल के पास एकत्रित होने को कहा है। अब तक 1800 कश्मीरी पंडितों समेत तीन हजार से अधिक सरकारी मुलाजिम घाटी छोड़ चुके हैं।  पढ़ें पूरी खबर…

पीएम मोदी आज यूपी में 80 हजार करोड़ की निवेश परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

यूपी ने कोविड महामारी से जंग के साथ-साथ निवेश का माहौल बनाने की बड़ी पहल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश वाली 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने पर प्रदेश में पांच लाख रोजगार के नए अवसर सृजित होने का दावा किया गया है।  पढ़ें पूरी खबर…

राष्ट्रपति कोविंद आज पीएम मोदी के साथ जाएंगे अपने पैतृक गांव

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दोपहर अपने पैतृक गांव परौंख में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे। इस दौरान वह अपने परिवारीजनों, मित्रों समेत अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे।  पढ़ें पूरी खबर…

आज जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल (CGSOS) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करने के लिए तारीख और समय की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड की ओर से 10वीं 12वीं के रिजल्ट आज जारी किए जाएंगे। जो छात्र स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल (CGSOS) की आधिकारिक वेबसाइट – sos.cg.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे।  पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Enable Notifications OK No thanks