आज का शब्द: आश्वस्त और मंगलेश डबराल की कविता- अभिनय


                
                                                             
                            'हिंदी हैं हम' शब्द श्रृंखला में आज का शब्द है- आश्वस्त, जिसका अर्थ है- जिसे आश्वासन या तसल्ली दी गई हो या जिसे प्रोत्साहन मिला हो। प्रस्तुत है मंगलेश डबराल की कविता- अभिनय 
                                                                     
                            

एक गहन आत्मविश्वास से भरकर 
सुबह निकल पड़ता हूँ घर से 
ताकि सारा दिन आश्वस्त रह सकूँ 
एक आदमी से मिलते हुए मुस्कराता हूँ 
वह एकाएक देख लेता है मेरी उदासी 
एक से तपाक-से हाथ मिलाता हूँ 
वह जान जाता है मैं भीतर से हूँ अशांत 
एक दोस्त के सामने ख़ामोश बैठ जाता हूँ 
वह कहता है तुम दुबले बीमार क्यों दिखते हो 
जिन्होंने मुझे कभी घर में नहीं देखा 
वे कहते हैं अरे आप टी.वी. पर दिखे थे एक दिन 

आगे पढ़ें

12 minutes ago



Source link

Enable Notifications OK No thanks