आज का शब्द: शुभ और कुमार रवींद्र की कविता- दिन ऐसे भी होते हैं


                
                                                             
                            'हिंदी हैं हम' शब्द श्रृंखला में आज का शब्द है- शुभ, जिसका अर्थ है- अच्छा, भला, कल्याणकारी, मंगलप्रद। प्रस्तुत है कुमार रवींद्र की कविता- दिन ऐसे भी होते हैं
                                                                     
                            

शुभ दिन
ऐसे भी होते हैं
 
दिखा सुबह इक बच्चा
जिसकी आँखें नीली थीं
हँसा -
हँसी में उसकी जैसे
धुनें सुरीली थीं
 
ऐसे ही सुर तो
साँसों में
कविता बोते हैं

आगे पढ़ें

4 minutes ago



Source link

Enable Notifications OK No thanks