आज का शब्द: उमंग और सुभद्राकुमारी चौहान की कविता ‘कठिन प्रयत्नों से सामग्री’


                
                                                             
                            

हिंदी हैं हम शब्द-श्रृंखला में आज का शब्द है उमंग जिसका अर्थ है - मन में होने वाला आनंद और उत्साह; उल्लास। कवयित्री सुभद्राकुमारी चौहान ने अपनी कविता में इस शब्द का प्रयोग किया है। 

कठिन प्रयत्नों से सामग्री मैं बटोरकर लाई थी
बड़ी उमंगों से मन्दिर में, पूजा करने आई थी
पास पहुँचकर जो देखा तो आहा! द्वार खुला पाया
जिसकी लगन लगी थी उसके दर्शन का अवसर आया
हर्ष और उत्साह बढ़ा, कुछ लज्जा, कुछ संकोच हुआ
उत्सुकता, व्याकुलता कुछ-कुछ, कुछ संभ्रम, कुछ सोच हुआ
मन में था विश्वास कि उनके अब तो दर्शन पाऊँगी
प्रियतम के चरणों पर अपना मैं सर्वस्व चढ़ाऊँगी
कह दूँगी अन्तरतम की, मैं उनसे नहीं छिपाऊँगी
मानिनी हूँ पर मान तजूँगी, चरणों पर बलि जाऊँगी

पूरी हुई साधना मेरी, मुझको परमानन्द मिला
किन्तु बढ़ी तो हुआ अरे क्या? मन्दिर का पट बन्द मिला
निठुर पुजारी! यह क्या? मुझ पर तुझे तनिक न दया आई?
किया द्वार को बन्द हाय! मैं प्रियतम को न देख पाई?
करके कृपा पुजारी मुझको ज़रा वहाँ तक जाने दे
मुझको भी थोड़ी सी पूजा प्रियतम तक पहुँचाने दे
छूने दे उनके चरणों को, जीवन सफल बनाने दे
खोल-खोल दे द्वार पुजारी! मन की व्यथा मिटाने दे
बहुत बड़ी आशा से आई हूँ, मत तू कर मुझे निराश
एक बार, बस एक बार तू जाने दे प्रियतम के पास

22 minutes ago



Source link

Enable Notifications OK No thanks