Tussle: स्मृति ईरानी का है सोनिया गांधी पर जुबानी हमले का पुराना रिकॉर्ड, जानें कब-किस मुद्दे पर हुआ टकराव?


ख़बर सुनें

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की  टिप्पणी को लेकर आज लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस मुद्दे पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस पर एक के बाद एक जबरदस्त वार किए। लोकसभा में स्मृति ईरानी ने करीब चार बार सोनिया गांधी का नाम लेकर हमला बोला। स्मृति ने मांग की कि कांग्रेस अध्यक्ष को देश से माफी मांगनी चाहिए। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई। इसके बाद सोनिया और स्मृति के बीच संसद परिसर में करीब दो-तीन मिनट नोकझोंक हुई। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यवाही स्थगित होने के बाद सोनिया गांधी सदन से बाहर निकल रही थीं। उसी वक्त भाजपा सांसद सोनिया इस्तीफा दो के नारे लगाने लगे। इस पर सोनिया वापस लौटीं। उन्होंने भाजपा सांसद रमा देवी से कुछ बात करने की कोशिश की। तभी स्मृति ईरानी नजदीक आईं और कहा, ”मैडम, क्या मैं आपकी मदद कर सकती हूं? मैंने ही आपका नाम लिया था।” इस पर सोनिया ने स्मृति को डपटते हुए कहा, ”डोन्ट टॉक टू मी।” इसके बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसद और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले सोनिया गांधी को वहां से दूर ले गईं।

स्मृति ईरानी पहले भी गांधी परिवार को अलग-अलग मौकों पर घेरती रही हैं। वहीं, सोनिया गांधी अधिकतर भाजपा नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया ही नहीं देती हैं। हम आपको बता रहे हैं कि इससे पहले वे कौन से मुद्दे और मौके रहे हैं, जब स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर हमला बोला है….
2015: जब सोनिया के ‘हवाबाजी’ के आरोपों पर भड़कीं स्मृति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका था जब सोनिया गांधी की किसी बात पर स्मृति ईरानी ने उन पर हमला बोला था। दरअसल, सोनिया गांधी ने एक मुद्दे पर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर तंज कसते हुए कहा था कि वे थिएट्रिक्स (नाटक) में माहिर हैं। इस पर स्मृति ईरानी ने कहा था कि सुषमा स्वराज को ड्रामेबाज कहना जनमत का अपमान है। कांग्रेस के पास सुषमा स्वराज पर आरोप साबित करने के लिए कोई प्रमाण नहीं है। हालांकि, इस बार उन्होंने सोनिया गांधी का नाम नहीं लिया था। 

स्मृति ईरानी का सोनिया गांधी पर अगला हमला अगस्त 2015 में आया। इस बार सोनिया ने पीएम मोदी की सरकार को हवाबाज करार दिया था। इस पर स्मृति ईरानी भड़क उठीं थीं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का नाम लेकर कहा था- “सोनिया गांधी ने अपने ध्वस्त संगठन को उठाने के लिए, नेतृत्व की खामियों को छुपाने के लिए PM मोदी का सहारा लिया। यह अपने आप में हास्यास्पद है कि जिनके हाथ की सफाई से देश के खजाने की तिजोरी खाली हुई वो हमारी सरकार पर हमला बोल रहे हैं।” स्मृति ने कहा था कि सोनिया गांधी जब भी हम पर निशाना साधती हैं, भारत की जनता और मजबूती के साथ खड़ी हो जाती है।
2017: फेसबुक पोस्ट के जरिए सोनिया गांधी पर बोला हमला
स्मृति ईरानी की तरफ से सोनिया पर जुबानी हमले का अगला मौका आया 2017 में। मौका था- भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने पर सोनिया गांधी के भाषण का। सोनिया ने अपने भाषण में भाजपा नीत सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या अंधकार की ताकतें लोकतंत्र की जड़ें नष्ट करने का प्रयास कर रही हैं? इसी को लेकर स्मृति ईरानी ने फेसबुक पोस्ट में सोनिया गांधी के नाम खुली चिट्ठी लिखी थी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भाषण को स्मृति ईरानी ने पक्षपातपूर्ण और दयनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि सोनिया के भाषण से साफ है कि 2014 में कांग्रेस को मिली करारी हार ने नेहरू वंश के दबदबे को खत्म कर दिया जिससे वह हताश हैं।

स्मृति ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा ‘उनका भाषण अभिमान से भरा हुआ था जिसे सिर्फ नेहरू परिवार तक ही सीमित रखा गया। उन्हें सुभाष चंद्र बोस और वल्लभ भाई पटेल का योगदान याद नहीं।’ उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की तुलना सोनिया गांधी के भाषण से करते हुए कहा कि पीएम ने देश के हितों को लेकर भाषण दिया तो वहीं सोनिया ने परिवार के हितों को ध्यान में रखा।
2020: कृषि कानून को लेकर स्मृति ईरानी ने उठाए सोनिया पर सवाल
2020 में मोदी सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानून को लेकर भी कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीति काफी गर्म हुई थी। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किसानों को समर्थन करते हुए कहा था कि वे सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ हैं। इसे लेकर भी स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी को नाम लेकर घेरा था। उन्होंने कहा था- “विपक्ष यह बात लगातार कह रहा है कि जिसने बिल बनाया है वो किसान नहीं है। तो क्या जो 40-इंच के आलू के उत्पादन की बात करते हैं वो किसान हैं? क्या सोनिया गांधी किसान हैं? अगर किसी ने सचमुच किसानों के लिए कुछ किया है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।”
2022: पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर सोनिया पर भड़कीं स्मृति
स्मृति ईरानी की तरफ से सोनिया गांधी का नाम लेकर हमला करने का एक और मौका इसी साल की शुरुआत में आया। दरअसल, पंजाब चुनाव से पहले प्रचार के दौरान जब पीएम मोदी फिरोजपुर यात्रा पर थे, तब उनके काफिले के सामने प्रदर्शनकारियों का एक जत्था पहुंच गया था। सुरक्षा व्यवस्था में इस बड़ी चूक के लिए स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कम से कम सोनिया गांधी ने माना है कि पंजाब कांग्रेस दोषी है। गांधी परिवार को घेरते हुए उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया गांधी पंजाब कांग्रेस को दोष देकर बच नहीं सकती हैं।” गौरतलब है कि इस घटना के बाद सोनिया गांधी ने पंजाब कांग्रेस से अपील की थी कि वह इस मामले की पूरी चौकसी और सख्ती से जांच करे। इसी पर स्मृति ईरानी ने उन्हें घेरने की कोशिश की।

विस्तार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की  टिप्पणी को लेकर आज लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस मुद्दे पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस पर एक के बाद एक जबरदस्त वार किए। लोकसभा में स्मृति ईरानी ने करीब चार बार सोनिया गांधी का नाम लेकर हमला बोला। स्मृति ने मांग की कि कांग्रेस अध्यक्ष को देश से माफी मांगनी चाहिए। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई। इसके बाद सोनिया और स्मृति के बीच संसद परिसर में करीब दो-तीन मिनट नोकझोंक हुई। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यवाही स्थगित होने के बाद सोनिया गांधी सदन से बाहर निकल रही थीं। उसी वक्त भाजपा सांसद सोनिया इस्तीफा दो के नारे लगाने लगे। इस पर सोनिया वापस लौटीं। उन्होंने भाजपा सांसद रमा देवी से कुछ बात करने की कोशिश की। तभी स्मृति ईरानी नजदीक आईं और कहा, ”मैडम, क्या मैं आपकी मदद कर सकती हूं? मैंने ही आपका नाम लिया था।” इस पर सोनिया ने स्मृति को डपटते हुए कहा, ”डोन्ट टॉक टू मी।” इसके बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसद और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले सोनिया गांधी को वहां से दूर ले गईं।

स्मृति ईरानी पहले भी गांधी परिवार को अलग-अलग मौकों पर घेरती रही हैं। वहीं, सोनिया गांधी अधिकतर भाजपा नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया ही नहीं देती हैं। हम आपको बता रहे हैं कि इससे पहले वे कौन से मुद्दे और मौके रहे हैं, जब स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर हमला बोला है….



Source link

Enable Notifications OK No thanks