U19 WC: भारत फाइनल के लिए प्लेइंग-11 में करेगा बदलाव? कप्तान यश धुल इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका


एंटिगा. भारतीय अंडर-19 टीम (India) फाइनल के लिए तैयार है. कुछ देर बाद उसकी भिड़ंत इंग्लैंड से (IND 19 vs ENG U19) होने जा रही है. भारत ने सबसे अधिक 4 बार खिताब जीता है. वहीं इंग्लैंड की टीम सिर्फ एक बार टाइटल जीत सकती है, वो भी 24 साल पहले. सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में 96 रन से मात दी थी. कप्तान यश धुल (Yash Dhull) ने शतक लगाया था. इसके अलावा उप-कप्तान शेख रशीद (Shaik Rasheed) ने भी शानदार पारी खेली थी. इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल (Vicky Ostwal) की अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 196 रन पर समेट दिया था. ऐसे में टीम फाइनल में किन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. आइए इस पर नजर डालते हैं.

भारत टीम के ओपनर बल्लेबाजों की बात की जाए तो हरनूर सिंह (Harnoor Singh) ने हालांकि अब तक एक ही अर्धशतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में टीम उन्हें मौका दे सकती है. वहीं अंगकृश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाए हैं. वे एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 278 रन बना चुके हैं. नंबर-3 पर शेख रशीद और नंबर-4 पर कप्तान यश धुल का खेलना तय है. कोरोना के कारण दोनों खिलाड़ी अब तक सिर्फ 3 ही मुकाबले खेल सके हैं.

सिंधु ने किया कमाल का प्रदर्शन

बाएं हाथ के स्पिनर निशांत सिंधु ने सेमीफाइनल में 2 विकेट झटके थे. ऐसे में उनका खेलना भी तय है. वे अब तक 6 विकेट ले चुक हैं. ऑलराउंडर राज बावा और कौशल तांबे भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. बावा ने शतक के अलावा 4 विकेट भी झटके हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना (Dinesh Bana) ने सेमीफाइनल में 500 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर टीम का स्कोर 290 रन तक पहुंचाया था. ऐसे में अगर उन्हें मौका मिला तो वे एक बार फिर धुंआधार पारी खेलना चाहेंगे.

रवि और विक्की पर दारोमदार

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार (Ravi Kumar) और बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने अब शानदार गेंदबाजी की है. रवि ने 6 जबकि विक्की ने 12 विकेट झटके हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज राजवर्धन हेंगारगेकर भी विरोधी टीमों को परेशान करते रहे हैं.

यह भी पढ़ें: U19 World Cup: रोहित शर्मा से विराट कोहली तक, जानिए कैसे दिग्गजों ने युवा टीम इंडिया को किया गुडलक विश

भारतीय टीम में इन 11 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है

हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख राशिद (उप कप्तान), यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना, राजवर्धन हेंगारगेकर, विक्की ओस्तवाल और रवि कुमार.

Tags: Dinesh Bana, England, India under 19, Ravi Kumar, Shaik Rasheed, Team india, Under 19 World Cup, Vicky Ostwal, Yash Dhull

image Source

Enable Notifications OK No thanks