U19 WC: भारत सेमीफाइनल में मुश्किल में, सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज फेल


नई दिल्ली. अंगक्रिश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) सेमीफाइनल में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए. वे टूर्नामेंट में अभी भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. भारतीय अंडर-19 टीम सेमीफाइनल मुकाबले में (Under-19 World Cup 2022) बल्लेबाजी कर कर रही है. कप्तान यश धुल (Yash Dhull) ने टॉस जीता है. भारत ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. टीम ने तीनों लीग मैच जीते. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को मात दी है. अभ्यास मैच में टीम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को भी हरा चुकी है. ऐसे में भारत के हौसले बुलंद हैं. वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इससे पहले 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत ने 5 मुकाबले में जीत दर्ज की है. ऐसे में उसका रिकॉर्ड अच्छा है.

भारत ने सबसे अधिक 4 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. अंगक्रिश रघुवंशी 30 गेंद पर सिर्फ 6 रन बना सके. वे तेज गेंदबाज विलियम साल्जमैन की गेंद पर आउट हुए. वे टूर्नामेंट में अब तक 278 रन बना चुके हैं. इसके बाद दूसरे ओपनर हरनूर सिंह (Harnoor Singh) भी चलते बने. उन्होंने 28 गेंद पर 16 रन बनाए. 3 चौके जड़े. उन्हें तेज गेंदबाज जैक निस्बेट ने आउट किया. वे अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: सिक्सर किंग ने कहा- अगर आप पहली गेंद पर छक्के मार सकते हैं तो मार दीजिए, सोचना क्यों?

कप्तान और उप-कप्तान क्रीज पर

37 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान यश धुल (Yash Dhull) और उप-कप्तान शेख रशीद क्रीज पर डटे हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक टीम ने 16 ओवर में 2 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं. धुल 14 गेंद पर 6 और रशीद 24 गेंद पर 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में इंग्लैंड (England) से भिड़ेगी. इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को मात दी. फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाना है.

Tags: Angkrish Raghuvanshi, Australia, India under 19, Team india, Under 19 World Cup, Yash Dhull

image Source

Enable Notifications OK No thanks