U19 WC: यश धुल ने कहा- हमारी असली चुनौती वर्ल्ड कप के बाद शुरू होगी, बताई यह वजह


कूलिज (एंटीगा). विराट कोहली वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज बने, उन्मुक्त चंद शुरुआत में प्रतिभा दिखाने के बाद उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और मनजोत कालरा का सीनियर करियर 4 साल में अच्छी तरह शुरू भी नहीं हो पाया. यह अपने समय के भारत के स्टार जूनियर क्रिकेटरों की कहानी है, जो सभी भारत की राजधानी के रहने वाले हैं और इन सभी की कहानी अलग है. भारत की मौजूदा आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान यश धुल (Yash Dhull) के सामने ये सभी उदाहरण मौजूद हैं. बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) सेमीफाइनल से पहले कप्तान धुल ने इस तथ्य को नहीं छिपाया कि असल चुनौती इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के बाद शुरू होगी.

यश धुल ने कहा, ‘इस स्तर के बाद हमें दोगुनी कड़ी मेहनत करनी होगी तथा और अधिक सुधार की जरूरत है. हमें प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी और नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जिससे कि अंडर-19 स्तर से फर्स्ट क्लास लेवल का सफर पर्याप्त तेजी से हो और इसके बदले में हमें जल्दी टीम में चुना जाए. इसलिए हमें अपने खेल पर ध्यान लगाने की जरूरत है और कड़ी मेहनत करनी होगी.’ धुल और अंडर-19 टीम के उनके कुछ साथी इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी का हिस्सा हैं, जो निश्चित तौर पर बड़े सेमीफाइनल मुकाबले से पहले उनके दिमाग में होगी.

आईपीएल पर अधिक ध्यान नहीं

उन्होंने कहा, ‘आईपीएल नीलामी होने वाली है और मैं वर्तमान पर ध्यान देना चाहता हूं, जो होना है वह होगा और अगर मैं अपना ध्यान खेल पर लगाऊं और अच्छा प्रदर्शन करूं तो भविष्य में यह मेरे लिए फायदेमंद ही होगा.’ एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) वेस्टइंडीज में मौजूद हैं और टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों के लिए लक्ष्मण के मार्गदर्शन में खेलना सपना साकार होने की तरह है.

क्वारेंटाइन में कर रहे थे फोन

यश धुल ने कहा, ‘लक्ष्मण सर, वह हमारे साथ अपने अनुभव साझा करते हैं, जिससे हमें आगामी मुकाबलों में मदद मिलेगी, मानसिकता, तैयारी. जब मैं क्वारेंटाइन में था तो वह नियमित रूप से मुझे फोन करते थे और उन्होंने वीडियो कॉल में मुझे प्रेरित किया और मुझे आगामी मैचों में सकारात्मक तथा अच्छी मानसिकता में रहने को कहा.’ कूलिज मैदान की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल नहीं होने वाली और इस बारे में पूछने पर धुल ने कहा, ‘हम मैच स्थिति का आकलन करेंगे और फैसला करेंगे कि हमारा रवैया क्या होगा. जब तक हम पिच पर खेल नहीं लेते तब तक उसके बारे में कुछ नहीं कह सकते.’

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Auction: विकेटकीपर्स की उम्र में 13 साल का अंतर, पर सभी हैं तूफानी, हो सकते हैं मालामाल

यह भी पढ़ें: IPL Auction: हर्षट पटेल को 32 विकेट लेने पर मिले 2 करोड़! 2 विकेट लेने वाला भी उनके बराबर, देखें पूरी लिस्ट

बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भारत ने जल्दी विकेट गंवाए थे, लेकिन धुल ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण से परेशान नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘यह सामान्य गेंदबाजी आक्रमण है. हम इतने वर्षों तक खेले हैं और इस स्तर के लिए तैयारी की है. हम साझेदारियों पर ध्यान देंगे और अंतिम ओवरों में फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.’

Tags: Australia, BCCI, India under 19, Under 19 World Cup, Vvs laxman, Yash Dhull

image Source

Enable Notifications OK No thanks