उदयपुर हत्याकांड: बॉलिवुड का खौला खून, कंगना से स्वरा तक, सेलेब्स ने हत्यारों को बताया राक्षस


राजस्थान के उदयपुर शहर में दिनदहाड़े दो लोगों ने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी। मृतक कन्हैयालाल पेशे से दर्जी थे और हत्यारे टेलर की दुकान में नाप देने के बहाने घुसे थे। इस दौरान उन्होंने बर्बर तरीके के कन्हैयालाल की हत्या कर दी। दर्जी का कसूर बस ये था कि उसके 8 साल के बेटे ने कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। हत्यारे गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार ने इस घटना को अंजाम देने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी थी। हालांकि पुलिस ने शुक्रवार को दोनों ही हत्यारों को अरेस्ट कर लिया है। अब उदयपुर हत्याकांड पर बॉलिवुड स्टार्स ने भी रिएक्ट किया। कंगना रनौत से लेकर स्वरा भास्कर समेत कई सेलेब्स ने इस घटना को लेकर दुख जताया।

उदयपुर हत्याकांड पर कंगना रनौत दंग रह गईं

Bollywood stars reaction on Udaipur tailor murder case

उदयपुर हत्याकांड: बॉलिवुड का खौला खून, कंगना से स्वरा तक, सेलेब्स ने हत्यारों को बताया राक्षस


कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मृतक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन की वजह से इस शख्स का सिर कलम कर दिया। जिहादियों ने सिर काटने का वीडियो तक बनाया। हत्यारे जबरन कन्हैयालाल की दुकान में घुसे और तेज तेज चिल्लाने लगे सर तन से जुदा…वो भी भगवान के नाम पर ऐसी बर्बरता की गई। इस तरह के कई वीडियो और भी हैं जिन्हें देखने और दिखाने की मुझमें हिम्मत नहीं है। मैं सुन्न हो गई हूं।

हिंदुओं के लिए मुश्किल हुआ… ये बोले विवेक अग्निहोत्री

द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी इस घटना पर निंदा जताई। उन्होंने ट्विटर पर मृतक का कार्टून शेयर किया और लिखा, एक सच्चे हिंदू के लिए रहना मुश्किल होता जा रहा है इस हिंदू-स्थान में.. यहां जीने के लिए या तो आपको अर्बन नक्सल बनना पड़ेगा या फिर गुमनाम। या फिर मारे जाओगे।

अनुपम खेर ने ये कहा

ऐक्टर अनुपम खेर ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा- मैं स्तब्ध हूं, हैरान हूं और गुस्सा भी हूं।

स्वरा भास्कर ने हत्यारों को बताया राक्षस

स्वरा भास्कर ने उदयपुर घटना (Udaipur Tailor Murder Case) के हत्यारों को राक्षस बताया। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही निंदनीय है और कानून के मुताबिक तुरंत ऐसे राक्षसों को सजा मिलने चाहिए। ये बेहद जघन्य अपराध है। ऐक्ट्रेस ने लिखा, अगर आप अपने भगवान के नाम पर किसी को मारते हैं तो उसकी शुरुआत खुद से करनी चाहिए। ये बीमार राक्षस हैं।

गला रेतकर उदयपुर के हमलावरों ने जारी किया वीडियो, पीएम मोदी को भी दी धमकी
रिचा चड्ढा ने भी की न्याय की मांग

रिचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो शेयर करने से बचने की यूजर्स को सलाह दी। उन्होंने कहा कि मृतक की फैमिली इस की सुरक्षा के मद्देनजर परिवार व घटना का वीडियो शेयर न करें। इस घटना की कोई सफाई नहीं है। तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए

image Source

Enable Notifications OK No thanks