UK PM Race: ‘सास-ससुर को लेकर गर्व महसूस करता हूं’, इंफोसिस संस्थापक को लेकर पीएम उम्मीदवार ऋषि सुनक ने दिया जवाब


ख़बर सुनें

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस और कड़ी होती जा रही है। हालांकि, इस रेस में अभी भी भारतीय मूल के उम्मीदवार ऋषि सुनक बाकी कंजर्वेटिव सांसदों के मुकाबले अच्छी खासी बढ़त हासिल किए हुए हैं। रविवार को उन्होंने बाकी दावेदारों के साथ एक टीवी डिबेट में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के टैक्स चुकाने को लेकर उठे विवाद के साथ-साथ ससुर नारायणमूर्ति पर भी बयान दिया। 
 
किन विवादों को लेकर सुनक से पूछे गए सवाल?
42 साल के सुनक से आईटीवी की डिबेट में पत्नी के टैक्स से जुड़े विवाद को लेकर सवाल पूछा गया। इसके अलावा उनसे अमेरिका की नागरिकता लेने के लिए ग्रीन कार्ड हासिल करने की कोशिशों पर भी सवाल किया गया। हालांकि, ग्रीन कार्ड विवाद पर विपक्ष की तरफ से ज्यादा जोर नहीं दिया गया है, क्योंकि सुनक ने वित्त मंत्री बनने के बाद अपना आवेदन वापस ले लिया था। 
आरोपों पर क्या बोले ऋषि सुनक?
इन आरोपों को लेकर ऋषि सुनक ने कहा कि मैं ब्रिटेन का सामन्य टैक्स प्रदाता रहा हूं। लेकिन मेरी पत्नी दूसरे देश से हैं, इसलिए उनके टैक्स का मामला दूसरी तरह से देखा जाता है। लेकिन वे पहले ही कह चुकी हैं कि उनके टैक्स को लेकर विवाद सुलझाया जा चुका है। गौरतलब है कि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी हैं। इसके अलावा वे कंपनी में भी कई अहम जिम्मेदारियां संभालती रही हैं। ऐसे में उनकी कमाई का एक जरिया भारत से होने वाली इनकम है। इसी कमाई पर चुकाए जाने वाले टैक्स को लेकर बीते साल ब्रिटेन में विवाद उठा था।
सुनक ने अपनी पत्नी के परिवार का बचाव करते हुए कहा, “मेरी पत्नी के परिवार की संपत्ति को लेकर काफी टिप्पणियां होती हैं। तो मुझे इसका सीधा जवाब देना चाहिए, क्योंकि अब यह जरूरी है। मेरे सास-ससुर ने जो कुछ भी बनाया है, मैं उसको लेकर गर्व महसूस करता हूं।” उन्होंने कहा, “मेरे ससुर के पास कुछ भी नहीं था। सिर्फ एक सपना और मेरी सास की ओर से बचाए गए कुछ पाउंड्स। उन्होंने उससे दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे सम्मानित और सबसे सफल कंपनियों में से एक को खड़ा किया। यह कंपनी आज ब्रिटेन में भी हजारों लोगों को नौकरी दे रही है।”

सुनक ने कहा कि यह एक जबरदस्त कहानी है और मैं इस पर गर्व महसूस करता हूं। एक प्रधानमंत्री के तौर पर मैं यह सुनिश्चित करुंगा कि यहां भी लोग अपने घरों में ऐसी ही कहानियां सच कर सकें। गौरतलब है कि ऋषि सुनक को इस डिबेट का विजेता घोषित किया गया। मजेदार बात यह है कि डिबेट को देखने वाले लोगों का जो पोल कराया गया, उनमें सुनक टॉप पर रहे। 

विस्तार

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस और कड़ी होती जा रही है। हालांकि, इस रेस में अभी भी भारतीय मूल के उम्मीदवार ऋषि सुनक बाकी कंजर्वेटिव सांसदों के मुकाबले अच्छी खासी बढ़त हासिल किए हुए हैं। रविवार को उन्होंने बाकी दावेदारों के साथ एक टीवी डिबेट में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के टैक्स चुकाने को लेकर उठे विवाद के साथ-साथ ससुर नारायणमूर्ति पर भी बयान दिया। 

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks