Ukraine Russia War Live: यूक्रेन के 20 से ज्यादा शहरों में बजे सायरन, किसी भी पल रूस कर सकता है एयर स्ट्राइक


09:06 AM, 13-Mar-2022

यूक्रेन में हवाई हमले का अलर्ट भेजेगा गूगल

रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के विरोध में कई कंपनियां आ चुकी हैं। अधिकतर ने रूस से अपने संबंध तोड़ लिए हैं। इस बीच गूगल ने यूक्रेन के समर्थन में नया फीचर जोड़ा है। गूगल की ओर से घोषणा की गई है कि, वह यूक्रेन के एंड्राएड यूजर को हवाई हमले का अलर्ट भेजेगा। इससे हवाई हमले से पहले ही उनके फोन में एयर स्ट्राइक की चेतावनी भेजी जाएगी, जिससे उनकी जान बच सकेगी।  

08:04 AM, 13-Mar-2022

20 से ज्यादा शहरों में सुनाई दिए सायरन

यूक्रेन के 20 से ज्यादा शहरों में एयर रेड अलर्ट के सायरन सुनाई दिए हैं। आशंका जताई जा रही है कि रूस इन शहरों पर कभी भी हवाई हमले कर सकता है। यूक्रेन की राजधानी कीव समेत जाइतोमिर, लविव, ओडेसा, जपोरिजिया, चर्नीहीव, सूमी समेत कई शहरों में ये सायरन सुनाई दिए हैं। 

07:37 AM, 13-Mar-2022

Ukraine Russia War Live: यूक्रेन के 20 से ज्यादा शहरों में बजे सायरन, किसी भी पल रूस कर सकता है एयर स्ट्राइक

रूस-यूक्रेन जंग के बीच यूक्रेन की ओर से रूस पर बड़ा आरोप लगाया गया है। यूक्रेनी अधिकारियों का आरोप है कि युद्धग्रस्त क्षेत्र से निकाले जा रहे आम नागरिकों पर रूसी सैनिकों ने हमला किया। इस हमले में एक बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks