Umran Malik Career: भारतीय टीम में लंबे करियर के लिए उमरान मलिक को करना होगा ये काम, सौरव गांगुली ने बताया तरीका


सार

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक आईपीएल 2022 में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले युवा गेंदबाज ने मौजूदा सीजन में जबरदस्त गेंदबाजी की और खूब विकेट झटके।

ख़बर सुनें

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक आईपीएल 2022 में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले युवा गेंदबाज ने मौजूदा सीजन में जबरदस्त गेंदबाजी की और खूब विकेट झटके। उन्होंने 14 पारियों में 22 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट भी अपने नाम किए। 

उमरान ने हर मैच में 150 किमी/घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की, जिसमें उनकी सबसे तेज गेंद 157 किमी/घंटे की थी। वह शुरुआती मैचों में काफी महंगे रहे, लेकिन उसके बाद उन्होंने लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करते हुए रनों पर भी लगाम लगाए रखी। उनके प्रदर्शन के ईनाम के रूप में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह दी गई। 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उमरान की जमकर तारीफ की है और उनके करियर को लेकर भी अपनी राय दी है। गांगुली ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर उमरान अपनी फिटनेस और फॉर्म को बनाए रखते हैं, तो वह लंबा खेलेंगे।  

पूर्व कप्तान ने कहा, “उनका भविष्य उनके हाथ में है। अगर वह फिट रहते हुए इसी रफ्तार से गेंदबाजी करता रहेगा तो वह यहां लंबे समय तक रहेगा।”

गांगुली ने उमरान के अलावा दूसरे युवा खिलाड़ियों की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, “कई खिलाड़ियों नें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। तिलक ने मुंबई इंडियंस, राहुल (त्रिपाठी) सनराइजर्स हैदराबाद और तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के लिए बढ़िया काम किया है। हमने उमरान मलिक, मोहसिन खान, अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे कई उभरते तेज गेंदबाजों को भी देखा है। यह एक ऐसी जगह है जहां प्रतिभा को अवसर मिलता है।”

विस्तार

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक आईपीएल 2022 में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले युवा गेंदबाज ने मौजूदा सीजन में जबरदस्त गेंदबाजी की और खूब विकेट झटके। उन्होंने 14 पारियों में 22 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट भी अपने नाम किए। 

उमरान ने हर मैच में 150 किमी/घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की, जिसमें उनकी सबसे तेज गेंद 157 किमी/घंटे की थी। वह शुरुआती मैचों में काफी महंगे रहे, लेकिन उसके बाद उन्होंने लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करते हुए रनों पर भी लगाम लगाए रखी। उनके प्रदर्शन के ईनाम के रूप में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह दी गई। 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उमरान की जमकर तारीफ की है और उनके करियर को लेकर भी अपनी राय दी है। गांगुली ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर उमरान अपनी फिटनेस और फॉर्म को बनाए रखते हैं, तो वह लंबा खेलेंगे।  

पूर्व कप्तान ने कहा, “उनका भविष्य उनके हाथ में है। अगर वह फिट रहते हुए इसी रफ्तार से गेंदबाजी करता रहेगा तो वह यहां लंबे समय तक रहेगा।”

गांगुली ने उमरान के अलावा दूसरे युवा खिलाड़ियों की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, “कई खिलाड़ियों नें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। तिलक ने मुंबई इंडियंस, राहुल (त्रिपाठी) सनराइजर्स हैदराबाद और तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के लिए बढ़िया काम किया है। हमने उमरान मलिक, मोहसिन खान, अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे कई उभरते तेज गेंदबाजों को भी देखा है। यह एक ऐसी जगह है जहां प्रतिभा को अवसर मिलता है।”



Source link

Enable Notifications OK No thanks