Uttarakhand: चुनाव प्रचार को हवा देने आज हिमाचल जाएंगे सीएम धामी, बोले प्रदेश में बनेगी डबल इंजन सरकार


pushkar singh dhami

pushkar singh dhami
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को चुनाव प्रचार को हवा देने के लिए हिमाचल जाएंगे। पड़ोसी राज्य में उनकी तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी। बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने सीएम धामी को भी स्टार प्रचारक बनाया है।

मुख्यमंत्री रविवार को सुबह 10 बजे चौपाल में जनसभा करेंगे। यहां से वह सिरमौर जिले की पच्छाद विस सीट पर पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए पहुंचेंगे। यहां नारग में उनकी दोपहर 12 बजे जनसभा होगी। यहां से वह पांवटा साहिब के लिए उड़ेंगे। अपराह्न दो बजे उनकी रामलीला मैदान में जनसभा होगी।

हरियाणा के सूरजकुंड में राज्यों के गृह मंत्रियों के सम्मेलन से लौट आए हैं। उनका कहना है कि उत्तराखंड की जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाई है। इस कारण हर तरफ विकास हो रहा है। हिमाचल के लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना आशीर्वाद देंगे और हम वहां भी डबल इंजन की सरकार बनाएंगे।

हिमाचल की 19 सीटों का जिम्मा उत्तराखंड भाजपा को
हिमाचल प्रदेश की 19 विधानसभा सीटों का जिम्मा उत्तराखंड भाजपा को सौंपा गया है। ये सभी सीटें उत्तराखंड की सीमा से जुड़े संसदीय क्षेत्रों में आती हैं। चुनाव प्रचार और चुनाव प्रबंधन के मोर्चे पर पार्टी अब तक 39 नेताओं को उतार चुकी है। जैसे-जैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा, प्रदेश से और नेताओं और कार्यकर्ताओं को पड़ोसी राज्य भेजा जाएगा।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सबसे पहले पड़ोसी राज्य की 19 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रबंधन के प्रभारी भेजे। दो दिन पूर्व ही 20 और नेताओं जिनमें मंत्री, सांसद व विधायक व प्रदेश पदाधिकारी शामिल है उनको चुनाव प्रचार के मोर्चे पर उतारा है। भट्ट के मुताबिक, ये सभी नेता पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रबंधन और चुनाव प्रचार की रणनीति बनाने में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें…उत्तराखंड पेपर लीक मामला:  पत्नी को नकल कराने के आरोपी को जमानत, 41 में से 19 आरोपियों की हो चुकी है बेल

इन 19 सीटों पर भाजपा को जिताने की जिम्मेदारी 
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संगठन को जिन 19 विस सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है, उनमें नाहन, पच्छाद, पांवटा साहिब, रेणुका जी, शिलाई, रोहडू, रामपुर, चौपाल, जुब्बल कोटखाई, ठियोग, शिमला (शहरी), शिमला (ग्रामीण), कुसुम्पटी, दून, नालागढ़, सोलन, अर्की, कसौली और किन्नौर शामिल हैं।

विस्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को चुनाव प्रचार को हवा देने के लिए हिमाचल जाएंगे। पड़ोसी राज्य में उनकी तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी। बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने सीएम धामी को भी स्टार प्रचारक बनाया है।

मुख्यमंत्री रविवार को सुबह 10 बजे चौपाल में जनसभा करेंगे। यहां से वह सिरमौर जिले की पच्छाद विस सीट पर पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए पहुंचेंगे। यहां नारग में उनकी दोपहर 12 बजे जनसभा होगी। यहां से वह पांवटा साहिब के लिए उड़ेंगे। अपराह्न दो बजे उनकी रामलीला मैदान में जनसभा होगी।

हरियाणा के सूरजकुंड में राज्यों के गृह मंत्रियों के सम्मेलन से लौट आए हैं। उनका कहना है कि उत्तराखंड की जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाई है। इस कारण हर तरफ विकास हो रहा है। हिमाचल के लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना आशीर्वाद देंगे और हम वहां भी डबल इंजन की सरकार बनाएंगे।





Source link

Enable Notifications OK No thanks