Vastu Tips: दक्षिण दिशा में भूलकर भी न लगाएं आईना, अगर लग गया है तो तुरंत करें ये काम


Vastu Tips- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY
Vastu Tips

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में आयताकार या वर्गाकर आईना तो लगा सकते हैं मगर गोल आईना लगाना शुभ नहीं होता है। वहीं अगर दिशा की बात करें तो वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण, पश्चिम दिशा और आग्नेय, वायव्य एवं नैऋत्य कोण की दीवार पर आईना नहीं लगाना चाहिए।

सामुद्रिक शास्त्र: काली आंखों वाले लोग होते हैं रहस्यमयी, जानिए आंखों के रंग से व्यक्ति का स्वभाव

अगर आपके घर या ऑफिस की इन दिशाओं में मिरर लगा है तो उसे तुरंत वहां से हटा दे क्योंकि यह अशुभ होता है। यदि आप उसे नहीं हटा सकते, क्योंकि कई घरों में आईना दीवार पर टाइल्स के बीच में लगा होता है, यानी इस तरह से लगा होता है कि उसे हटाना संभव नहीं है। तो आप उस पर कोई कपड़ा ढक सकते हैं जिससे उसकी आभा किसी भी वस्तु पर न पड़े।

चप्पल उल्टी होने पर क्यों टोकते हैं घर के बड़े-बुजुर्ग? वजह जानेंगे तो अब से नहीं करेंगे 

इस दिशा में लगा आईना नुकसान ही देता है। इन दिशाओं में आईना लगाने से भय बना रहता है। उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर जरूर लाभ उठायेंगे।

सामुद्रिक शास्त्र: भूरी आंख वाले होते हैं आकर्षक, आंखों के रंग से जानिए स्वभाव

कौन सी आंख फड़कने पर देती है शुभ फल, जानिए आंख फड़कने के प्रभाव

Shukra Gochar 2022: धन के दाता शुक्र कर रहे हैं मीन में गोचर, ये 3 राशि वाले होंगे मालामाल

वास्तु टिप्स: सजने-संवरने वाला आईना बदल सकता है आपकी किस्मत, बस रखें इन बातों का ध्यान

वास्तु टिप्स: नहाने के बाद न करें ये गलतियां, वरना धन हानि समेत होंगे कई बड़े नुकसान

वास्तु टिप्स: कहीं आप भी तो नहीं रखते किचन के पास झाड़ू-पोछा? आज ही हटा दें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)



image Source

Enable Notifications OK No thanks