टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री 52 फीसदी बढ़कर 81,790 रही, देखें अन्य ऑटो कंपनियों का कैसा रहा प्रदर्शन


हाइलाइट्स

ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी मासिक सेल के आंकेड़ जारी कर दिए हैं.
टाटा मोटर्स की सेल में लगभग 52 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
सोमवार को निफ्टी ऑटो ने अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया.

नई दिल्ली. आज कई बड़ी ऑटो कंपनियों ने अपनी सेल संबंधी आंकड़ें जारी कर दिए हैं. इनमें से अधिकांश कपंनियों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. यही कारण है कि सोमवार को शेयर मार्केट में ऑटो स्टॉक्स का बोलबाला रहा. आज टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों ने सेल्स डेटा सार्वजनिक किया.

आज निफ्टी ऑटो करीब 3 फीसदी उछलकर 12,953 पर बंद हुआ. इसने अन्य सभी श्रेणीगत सूचकांकों के मुकाबले सबसे बेहतर प्रदर्शन किया. सोमवार को ऑटो शेयरों में सर्वाधिक लाभ टाटा मोटर्स को देखने को मिला. यह शेयर करीब 30 फीसदी चढ़कर 480 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. आइए आज जारी हुए ऑटो सेक्टर्स के आंकड़ों पर नजर डालते हैं.

ये भी पढ़ें- 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पूरी, सरकारी खजाने में आए 1.5 लाख करोड़ रुपये

टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स ने जुलाई, 2022 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कुल 81,790 वाहन बेचे. यह कंपनी द्वारा जुलाई, 2021 में बेचे गए 54,119 वाहनों से 51 फीसदी अधिक है. कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार, पिछले महीने उसकी कुल घरेलू बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 78,978 इकाई हो गई. कंपनी ने जुलाई, 2021 में 51,981 वाहनों की बिक्री की थी. समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 47,505 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 30,185 यूनिट रही थी. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसने 4,022 यात्री इलेक्ट्रिक वाहन बेचे. पिछले साल जुलाई माह में यह आंकड़ा 604 था. कंपनी ने जुलाई, 2022 में 31,473 कमर्शियल वाहन बेचे जबकि इससे पिछले वर्ष समान अवधि में 30,185 वाहन बेचे थे.

महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि जुलाई में उसकी घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 28,053 इकाई हो गई. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 21,046 वाहन बेचे थे. महिंद्रा ने जुलाई 2022 में कुल 56,148 वाहन बेचे जो पिछली बार से 30 फीसदी अधिक है. इसके अलावा ट्रैक्टर डिवीजन में वाहनों की बिक्री 14 फीसदी घटकर 23,307 रह गई.

ये भी पढ़ें- ATF Price Cut: सस्ता होगा हवाई सफर, एटीएफ की कीमतों में 12% की भारी कटौती

अशोक लेलैंड
कंपनी की निर्यात समेत कुल वाहन बिक्री जुलाई, 2022 में सालाना आधार पर 58 प्रतिशत बढ़कर 13,625 इकाई हो गई. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 8,650 वाहन बेचे थें. कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले महीने (ट्रक और बस समेत) मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों (एमएंडएचसीवी) की बिक्री 113 प्रतिशत बढ़कर 8,148 इकाई रही. जुलाई, 2021 में कंपनी ने 3,822 इकाइयां बेची थीं. अशोक लेलैंड ने कहा कि हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) खंड की बिक्री भी पिछले महीने 13 प्रतिशत बढ़कर 5,477 इकाई हो गई. एक साल पहले जुलाई माह में यह 4,828 इकाई रही थी.

मारुति सुजुकी
जुलाई 2022 में मारुति ने 8.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 1.75 लाख वाहन बेचे. जुलाई 2021 में यह संख्या 1.62 लाख थी. घरेलू बाजार में कंपनी ने 1.55 लाख वाहन बेचे जबकि पिछली बार इनकी संख्या 1.41 लाख थी. जुलाई में कंपनी का एक्सपोर्ट 4.3 फीसदी घटकर 20,311 यूनिट रह गया जो पिछले साल समान अवधि में 21,224 यूनिट था.

किआ इंडिया
कंपनी ने बताया कि जुलाई, 2022 में करीब 47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बढ़कर 22,022 वाहन बेचे. किआ इंडिया ने पिछले महीने सेल्टोस की 8,451 इकाइयां और सोनेट की 7,215 इकाइयां बेचीं. इसके अलावा, उसने जुलाई में कैरेंस की 5,978 इकाइयां और कार्निवल की 288 इकाइयों की बिक्री की.

Tags: Auto sale, Business news, Business news in hindi, Kia motors, Mahindra and mahindra, Tata Motors

image Source

Enable Notifications OK No thanks