VHP: विहिप ने की ईशनिंदा कानून लाने की मांग, ट्विटर पर कतर एयरवेज के बहिष्कार का समर्थन किया


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Mon, 06 Jun 2022 11:01 PM IST

ख़बर सुनें

भारतीय जनता पार्टी के दो पदाधिकारियों द्वारा इस्लाम पर कथित तौर पर विवादित बयान देने पर उपजे विवाद के बीच विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को कहा कि भारत में ईशनिंदा के विरुद्ध एक कड़ा कानून होना चाहिए। विहिप ने कतर एयरवेज का बहिष्कार करने का आह्वान करते हुए चलाए जा रहे ‘ट्विटर ट्रेंड’ का भी समर्थन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध विहिप ने इस विवाद पर कतर सरकार के रुख पर सवाल उठाया और कहा कि वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में हाल में मिले शिवलिंग को जब कुछ लोगों ने फव्वारा बताया तो इससे हिंदू मान्यताओं का अपमान हुआ।

विहिप के बयान से एक दिन पहले सऊदी अरब, कतर, ईरान और कुवैत ने विवादित बयान की निंदा की थी और मान्यताओं व धर्मों का सम्मान करने का आह्वान किया था। संगठन के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कतर सरकार के रुख पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, हिंदू विरोधी और राष्ट्र विरोधी एम. एफ. हुसैन के लिए प्रेम और नूपुर शर्मा की निंदा…वाह कतर सरकार…! कतर एयरवेज का बहिष्कार करें। 

विहिप के एक अन्य प्रवक्ता विजय शंकर ने ट्वीट किया, भारत में ईशनिंदा कानून की अब बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि काशी में शिवलिंग को फव्वारा बताकर हिंदू मान्यताओं का अपमान किया गया, अब यह देखना है कि उनके साथ क्या कार्रवाई की जाएगी। 

भाजपा ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित और दिल्ली प्रदेश के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया था। नूपुर शर्मा और जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक बयान देने पर कुछ मुस्लिम देशों द्वारा विरोध दर्ज कराया गया था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
 

विस्तार

भारतीय जनता पार्टी के दो पदाधिकारियों द्वारा इस्लाम पर कथित तौर पर विवादित बयान देने पर उपजे विवाद के बीच विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को कहा कि भारत में ईशनिंदा के विरुद्ध एक कड़ा कानून होना चाहिए। विहिप ने कतर एयरवेज का बहिष्कार करने का आह्वान करते हुए चलाए जा रहे ‘ट्विटर ट्रेंड’ का भी समर्थन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध विहिप ने इस विवाद पर कतर सरकार के रुख पर सवाल उठाया और कहा कि वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में हाल में मिले शिवलिंग को जब कुछ लोगों ने फव्वारा बताया तो इससे हिंदू मान्यताओं का अपमान हुआ।

विहिप के बयान से एक दिन पहले सऊदी अरब, कतर, ईरान और कुवैत ने विवादित बयान की निंदा की थी और मान्यताओं व धर्मों का सम्मान करने का आह्वान किया था। संगठन के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कतर सरकार के रुख पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, हिंदू विरोधी और राष्ट्र विरोधी एम. एफ. हुसैन के लिए प्रेम और नूपुर शर्मा की निंदा…वाह कतर सरकार…! कतर एयरवेज का बहिष्कार करें। 

विहिप के एक अन्य प्रवक्ता विजय शंकर ने ट्वीट किया, भारत में ईशनिंदा कानून की अब बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि काशी में शिवलिंग को फव्वारा बताकर हिंदू मान्यताओं का अपमान किया गया, अब यह देखना है कि उनके साथ क्या कार्रवाई की जाएगी। 

भाजपा ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित और दिल्ली प्रदेश के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया था। नूपुर शर्मा और जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक बयान देने पर कुछ मुस्लिम देशों द्वारा विरोध दर्ज कराया गया था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks