Video: अजय देवगन ने वाइफ Kajol को वेडिंग एनिवर्सरी पर किया विश, बोले- प्यार तो होना ही था


अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) आज 23वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं। दोनों (Kajol Ajay Devgn Anniversary) ने 24 फरवरी 1999 को शादी की। अजय देवगन ने वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसी के साथ वाइफ काजोल को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दीं। इस पोस्ट में अजय देवगन ने लिखा, ”साल 1999- प्यार तो होना ही था। साल 2022 प्यार तो हमेशा है। हैप्पी एनीवर्सरी काजोल।” इस क्यूट से वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

ये वीडियो काजोल और अजय देवगन का है जिसमें दोनों एक इंटरव्यू में नजर आ रहे हैं। पत्नी काजोल को लेकर अजय देवगन कहते हैं, ”मैं सरप्राइज हूं कि यह मेरे साथ अभी तक हैं।” इसे सुनकर काजोल खुश हो जाती हैं और प्यारा सा एक्सप्रेशन देती हैं। ऐक्टर के इस पोस्ट पर ढेर सारे फैंस इस कपल को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दे रहे हैं।


काजोल और अजय देवगन बॉलिवुड के पावरफुल कपल्स में से एक हैं। दोनों के दो बच्चे हैं न्यासा और युग। आज भी दोनों ही बॉलिवुड में ऐक्टिव हैं। अजय देवगन जहां एक तरफ अपने प्रॉडक्शन हाउस में बैक टू बैक फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं तो वहीं खुद भी बड़ी फिल्मों में नजर आ रहे हैं।

Kajol ने जुहू में खरीदे करोड़ों के 2 अपार्टमेंट, पिछले साल ही Ajay Devgn संग खरीदा था आलीशान बंगलाDrishyam 2 की शूटिंग शुरू, सेट से सामने आई Ajay Devgn और श्र‍िया सरन की पहली झलक
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो 25 फरवरी को रिलीज होने वाली गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आएँगे। इसके अलावा उनके पास ‘थैंक गॉड’, ‘सिंघम 3’, ‘आरआरआर’, मैदान, ‘रनवे 24’ जैसी ढेर सारी फिल्मों में नजर आएंगे। इतना ही नहीं, साल 2022 में अजय देवगन ओटीटी डेब्यू भी करने जा रहे हैं। उनकी आने वाली वेब सीरीज का नाम रुद्रा है।

ajay devgn kajol wedding anniversary

अजय देवगन ने वाइफ Kajol को वेडिंग एनीवर्सरी पर करते हुए एक क्यूट वीडियो शेयर किया है।



image Source

Enable Notifications OK No thanks