Video: सिद्धांत चतुर्वेदी के कॉलेज की शाम, सुशांत सिंह राजपूत संग जमकर डांस और भोजपुरी में दिल की बात


हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘गहराइयां’ (Gheraiyaan) के ऐक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) खूब चर्चा में रहे हैं और वजह रही उनके लव मेकिंग सीन, जिसमें दीपिका पादुकोण के साथ उन्होंने जमकर अपना बोल्ड अंदाज़ दिखाया। लेकिन अब जो हम आपको उनका किस्सा सुनाने जा रहे हैं, वह बॉलिवुड में एंट्री से काफी पहले का है।

सिद्धांत चतुर्वेदी तब कॉलेज में थे। सिद्धांत ने नरसी मोंजी कॉलेज में थे और बीकॉम के साथ सीए भी कर रहे थे। उन्होंने उस दौरान एक नैशनल टैलंट हंट में हिस्सा लिया और जीत भी गए और इसका जश्न उन्होंने कॉलेज के मंच पर सुशांत सिंह राजपूत के साथ मनाया सिद्धांत ने इस मौके को याद करते हुए लिखा था, ‘कॉलेज में था, बीकॉम के साथ-साथ यूज़अल कॉम्बो सीए कर रहा था। एक नैशनल टैलंट हंट में हिस्सा लिया, जीता मैं लेकिन नाचे हम दोनों। मेरा कॉन्फिडेंस उसके बाद उफ्फ। उस रात सोया नहीं मैं और मेरा परिवार। मेरा नाम गूंजा स्टेज पर और वो भी सुशांत सिंह राजपूत की आवाज में। मम्मी-पापा को लगा कि कुछ तो बात होगी मुझमें भी, सीए छोड़ो बेटा, हीरो बनते हैं। परमिशन मिल गई, मेरी पहली जीत, मेरी शुरुआत। आजकल भी नींद नहीं आती, ये वीडियो हजार बार देखा है, सोचा शेयर करूं या नहीं, फिर सोचा दोनों भाई तोड़ के नाचे हैं, शेयर करना तो बनता है।’


सिद्धांत ने कॉलेज की अपनी एक और तस्वीर काफी संभाल कर रखी थी, जिसमें वह जैकलीन फर्नांडिस और सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आ रहे हैं। सिद्धांत ने सुशांत की मौत के दिन इसे पोस्ट किया था और लिखा था, ‘ये फोटो बहुत खास था है, सोचा था कि जब फिर कभी मिलेंगे तो दिखाऊंगा और पूछूंगा कि आपको याद है?, मैं वही लड़का हूं। यहीं से मेरा सफर शुरू हुआ था और आप उसमें हमेशा रहेंगे भाई।’


सिद्धांत ने सुशांत के लिए भोजपुरी में अपना दर्द बयां करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया था। इस वीडियो में सुशांत के लिए वह कहते नजर आए हैं, ‘कहां छोड़ के चल गैलेबू, जब तू रहल तो हम नाहीं, अब हम बानी त तू। सोचले रहनी तहरा संग बैठ के खूब भोजपुरी में बतियाईं। आखिर पटना से बलिया इतना दूर नहीं। बहुत जल्द ताहरा से मिलब, ताहरा से मिलब एक दिन।’


बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी उत्तर-प्रदेश बलिया के रहनेवाले हैं, लेकिन वह तब केवल 5 साल के ही थे जब मुंबई पहुंच गए। सिद्धांत पढ़ाई के दौरान ही साल 2013 में ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ का ‘फ्रेश फेस’ कॉन्टेस्ट जीत चुके हैं। साल 2016 में उन्होंने ऐक्टिंग की दुनिया में एंट्री मारी और वेब सीरीज़ ‘लाइफ सही है’ में नजर आए।

इसके बाद उन्होंने एक और वेब शो में काम किया, जिसका टाइटल था ‘इनसाइड एज’ और फिर उन्हें मिली बॉलिवुड की पहली फिल्म। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ में एमसी शेर या श्रीकांत भोसले के किरदार में उन्हें लोगों ने काफी पसंद भी किया, लेकिन ‘गहराइयां’ ने उन्हें वो उंचाई दिला दी जिसकी उन्हें तमन्ना थी।



image Source

Enable Notifications OK No thanks