वीडियो: जब भाषण के दौरान पानी मांगने लगीं अफसर, निर्मला सीतारमण कुर्सी से उठीं और…


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Mon, 09 May 2022 11:32 AM IST

सार

वित्त मंत्री सीतारमण शनिवार को एनएसडीएल के निवेशकों के जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंची थी। यहां उन्होंने हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के छात्रों के लिए मार्केट का एकलव्य नाम के कार्यक्रम की शुरुआत भी की। 

एनएसडीएल की प्रमुख को पानी देतीं वित्त मंत्री।

एनएसडीएल की प्रमुख को पानी देतीं वित्त मंत्री।
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

विस्तार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल, उनके मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल होने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई संस्थाओं और विभागों के अधिकारी भी जुटे थे। यहां जब नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) की प्रबंध निदेशक पद्मजा चुंदुरु का संबोधन चल रहा था, तब सीतारमण के एक खास कदम ने लोगों का दिल जीत लिया। 

कार्यक्रम में क्या घटना हुई?

दरअसल, भाषण के बीच में ही पद्मजा को रुकने के बाद पीछे मुड़कर पानी मांगते देखा जा सकता है। इसी दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को खुद स्टेज पार कर पद्मजा को पानी की बोतल थमाते देखा जा सकता है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान की तरफ से भी शेयर किया गया है। 

वित्त मंत्री की इस दरियादिली के बाद एनएसडीएल की प्रबंध निदेशक उनका शुक्रिया अदा करती हैं और ठीक उसी वक्त ऑडियंस को ताली बजाते भी देखा जा सकता है। 

वित्त मंत्री सीतारमण शनिवार को एनएसडीएल के निवेशकों के जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंची थी। यहां उन्होंने हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के छात्रों के लिए मार्केट का एकलव्य नाम के कार्यक्रम की शुरुआत भी की।





Source link

Enable Notifications OK No thanks