8GB रैम, 50MP कैमरा के साथ Vivo V25 लॉन्च से पहले गीकबेंच पर स्पॉट, जानें फीचर्स


वीवो वी25 (Vivo V25) स्‍मार्टफोन के लॉन्‍च की ऑफ‍िशियल कन्‍फर्मेशन वीवो की तरफ से आना बाकी है, उससे पहले ही यह डिवाइस कथित तौर पर गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर दिखाई दी है। लेटेस्‍ट डेवलपमेंट से पता चला है कि वीवो वी-सीरीज का नया फोन जल्द ही मार्केट्स में उतर सकता है। इस कथित Vivo V25 फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर मिलने की बात कही गई है, जो गीकबेंच लिस्‍ट‍िंग से भी पता चलती है साथ में 8GB रैम के साथ है। लिस्टिंग के अनुसार, Vivo V25 फोन एंड्रॉयड 12 पर चल सकता है।

गीकबेंच पर इस कथित लिस्टिंग को सबसे पहले MySmartPrice ने देखा था। इससे पता चलता है कि वीवो V25 स्‍मार्टफोन 8GB रैम के साथ Android 12 पर चल सकता है। इस हैंडसेट ने सिंगल-कोर टेस्टिंग में 700 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 1,997 पॉइंट भी हासिल किए हैं। गीकबेंच लिस्टिंग में प्रोसेसर का कोडनेम MT6877V है, जो MediaTek डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर से जुड़ा है। लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट फोन में 2 हाई-परफॉर्मेंस कोर होने का सुझाव देते हैं, जिनकी मैक्सिमम क्‍लॉक स्‍पीड 2.40GHz और 6 कोर में 2.00GHz पर कैप्‍ड है। 

हालांकि Vivo V25 के लॉन्‍च के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। 

हाल ही में इस डिवाइस की इंडिया लॉन्‍च डेट और प्राइस की डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई थी। इसकी कीमत करीब 30,000 रुपये होने की उम्‍मीद है। फोन को 17 या 18 अगस्त को अनवील किया जा सकता है। इसे 8GB रैम और दो स्टोरेज ऑप्‍शंस- 128GB और 256GB में लाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि फोन को डायमंड ब्लैक और सनराइज गोल्ड शेड्स में पेश किया जाएगा।

Vivo V25 में 6.62 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा सकता है। यह 44W या 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी को पैक कर सकता है। कहा जाता है कि हैंडसेट में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। मेन सेंसर को सपोर्ट करने के लिए कैमरा यूनिट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर शामिल हो सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्‍फी कैमरा दिए जाने की बात कही गई है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks