वसीम जाफर वास्तव में मेरे फेवरेट क्रिकेटर थे’- जानिए हार्दिक पंड्या ने ऐसा क्यों कहा?


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए खिताब जीता. आईपीएल में गुजरात का यह डेब्यू सीजन था और टीम ट्रॉफी जीतने में सफल रही. पंड्या भारतीय टीम में ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते हैं. अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना जौहर दिखाएंगे. इस बीच हार्दिक ने अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम बताया है. उनके फेवरेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली नहीं हैं. पंड्या का कहना है कि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर उनके पसंदीदा क्रिकेटर थे.

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘मैं जैक्स कैलिस, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को पसंद करता हूं. कई इतने महान क्रिकेटर हैं उनमें किसी एक को चुनना मुश्किल है. वास्तव में मेरे पसंदीदा क्रिकेटर वसीम जाफर थे. मैं उनको बल्लेबाजी करते देखना पसंद करता था. मैंने हमेशा उन्हें दूसरे महान खिलाड़ियों से ऊपर रखा. मैं उनकी बल्लेबाजी की नकल किया करता था. लेकिन मैं उनकी जैसे कभी बल्लेबाजी नहीं कर पाया.’

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जाफर का दबदबा

वसीम जाफर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दबदबा रहा. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सबसे कामयाब बल्लेबाज की पहचान बनाई. जाफर ने 260 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले जिनमें 19,410 रन बनाए. इतना ही नहीं वसीम जाफर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 31 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. वह साल 2000 से लेकर 2008 तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 1944 रन दर्ज हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए. टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 212 रन रहा. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 2 वनडे मैच भी खेले.

यह भी पढ़ें

वर्ल्ड कप का पहला मैच: सुनील गावस्कर की वो बेमिसाल पारी, जिसकी बराबरी दुनिया कभी नहीं कर पाई

IND vs SA: दिल्ली में होने वाला पहला टी20 होगा हाउसफुल, बुजुर्ग दर्शकों को मिलेगी खास सुविधा

IPL 2022 में चमके हार्दिक

गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब जिताने वाले हार्दिक पंड्या ने काफी सुर्खियां बटोरीं. पूरे आईपीएल में वह छाए रहे. उन्होंने अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिेए सबसे ज्यादा 487 रन बनाए. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट भी लिए. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए फाइनल में वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. खिताबी मुकाबले में उन्होंने पहले बॉलिंग करते हुए 3 विकेट लिए. इसके बाद उन्होंने फाइनल मैच में नाबाद 34 रन की पारी खेली थी.

Tags: Cricket news, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL 2022, Wasim Jaffer

image Source

Enable Notifications OK No thanks