WI vs BAN: टी20 और वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, इन्हें मिला मौका


नई दिल्ली. वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच खेले जानें वाले घरेलू टी20 और वनडे सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. निकोलस पूरन दोनों प्रारूपों में टीम कि अगुवाई करेंगे. वहीं रोवमैन पॉवेल को टी20 सीरीज और शाई होप को वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है. कैरेबियन टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले नए लीडर्स को तैयार करना चाहती है. इसी वजह से बोर्ड ने रोवमैन पॉवेल को टी20 प्रारूप का नया उपकप्तान चुना है.

क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य सेलेक्टर डेसमंड हेंस का कहना है, ‘हमें पता है कि पॉवेल का इतिहास क्या है. वह पहले भी टीम की अगुवाई कर चुके हैं. यही नहीं वह सीपीएल में भी अपनी टीम कि अगुवाई करते हैं. हमारा लक्ष्य भविष्य के लीडर्स को खोजना है, और हमने इस दिशा में कुछ खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया है. इस लिस्ट में रोवमैन पॉवेल का भी नाम प्रमुख है.’

यह भी पढ़ें- India Cricket Match: वनडे में भारत को मिली 5 करारी हार, 2007 वर्ल्ड कप में मिला सबसे बड़ा दुख

बता दें वेस्टइंडीज दौरे पर बांग्लादेशी टीम को मेजबान टीम के साथ क्रमशः 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी. टी20 सीरीज का पहला एवं दूसरा मुकाबला क्रमशः 2 और 3 जुलाई को डोमिनिका एवं तीसरा मुकाबला 7 जुलाई को गयाना में खेला जाएगा. टी20 सीरीज की समाप्ति के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10, दूसरा 13 एवं तीसरा 16 जुलाई को गुयाना स्थित गुयाना नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इस प्रकार है कैरेबियन टीम

निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शेमराह ब्रूक्स, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर. (डॉमिनिक ड्रेक्स रिजर्व खिलाड़ी).

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इस प्रकार है कैरेबियन टीम

निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), शेमराह ब्रूक्स, कीसी कार्टी, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, एंडरसन फिलिप, रोवमैन पॉवेल, जेडन सील्स. (रोमारियो शेफर्ड रिजर्व खिलाड़ी).

Tags: Nicholas Pooran, Rovman Powell, Shai Hope, West Indies Cricket Team, West Indies vs Bangladesh

image Source

Enable Notifications OK No thanks