Bigg Boss वाली Benafsha Soonawalla को ये हुआ क्‍या है? कहीं पैर, कहीं सिर्फ कमर… Weird Photos कर रही हैं पोस्‍ट


बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) याद है? ‘बिग बॉस 11’ (Bigg Boss) में हिस्‍सा लेकर इस मोहतरमा ने सनसनी मचा दी थी। रियलिटी शो में अपनी बोल्‍ड अदाओं के साथ ही बेनाफ्शा ने प्रियांक शर्मा के साथ अपने रिश्‍ते को लेकर भी खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थीं। आप सोच रहे होंगे कि भला आज उनकी चर्चा क्‍यों हो रही है? यह सच है कि बेनाफ्शा टीवी की दुनिया से लंबे समय से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका ग्‍लैमर आज भी दमकता है। लेकिन मुद्दा ग्‍लैमर या बोल्‍ड अवतार भी नहीं है। आज मुद्दा है बेनाफ्शा की को हाल की तस्‍वीरें जो उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट की हैं। ये तस्‍वीरें पहली नजर में ही अजीब सी (Benafsha Soonawalla Weird Photos) लगती हैं। ऐसा इसलिए कि इनमें से किसी में सिर्फ उनके पैर नजर आ रहे हैं, तो किसी में सिर्फ कमर। फैंस भी हैरान हैं कि आख‍िर मोहतरमा को हुआ क्‍या है, क्‍यों ऐसी तस्‍वीरें शेयर कर रही हैं।

बेनाफ्शा का सोशल मीडिया पर अपना अलग रौब है। जी हां, वह इंस्‍टाग्राम पर सिर्फ दो प्रोफाइल्‍स को फॉलो करती हैं। एक तो इंस्‍टाग्राम को और दूसरा नेटफ्ल‍िक्‍स को। जबकि बेनाफ्शा के फॉलोअर्स की संख्‍या 1.1 मिलियन से अध‍िक है। उनकी हर तस्‍वीर या पोस्‍ट पर हजारों-लाखों में लाइक्‍स बरसते हैं।

Benafsha Soonawalla

बेनाफ्शा सूनावाला बोल्‍ड हैं। बिंदास हैं। सोशल मीडिया पर अपनी बिकीनी फोटोज (Benafsha Soonawalla Bikini Photos) के लिए मशहूर हैं। फैंस को भी उनका यह अंदाज खूब पसंद आता है। लेकिन बीते कुछ दिनों से वह इंस्‍टाग्राम पर अजीब-ओ-गरीब तस्‍वीरें पोस्‍ट कर रही हैं। कह सकते हैं कि ये बिना सिर-पैर वाली तस्‍वीरें हैं।

Benafsha Soonawalla

बेनाफ्शा के इंस्‍टा प्रोफाइल की सैर करेंगे तो पाएंगे कि जनवरी महीने से ही उन्‍होंने कई ऐसे पोस्‍ट कर रखे हैं, जिनमें मौजूद तस्‍वीरों का हाल कुछ अजीब सा है। इन तस्‍वीरों में बेनाफ्शा ने कहीं सिर्फ पैर को कैप्‍चर किया है, कहीं सिर्फ कमर को। एकबारगी देखकर यह भी लगता है कि शायद मोबाइल का कैमरा ऑन कर के वो फोकस करना भूल गईं।

Benafsha Soonawalla

इतना ही नहीं, एक पोस्‍ट में उन्‍होंने बेडरूम में मिरर सेल्‍फी ली है। शॉर्ट्स और बिकीनी टॉप में पहली फोटो तो माशाल्‍लाह है। लेकिन दूसरी फोटो में सिर्फ गले से नीचे और कमर तक का हिस्‍सा कैप्‍चर किया है।

Benafsha Soonawalla

खैर, दिलचस्‍प बात यह है कि बाथरूम में मिरर सेल्‍फी हो या छुप-छुपाकर अपनी ही फोटो क्‍ल‍िक करने का अंदाज। बेनाफ्शा के हर पोस्‍ट पर उनके फैंस प्‍यार बरसा रहे हैं। कुछ उन्‍हें हॉट कह रहे हैं तो कुछ क्‍यूटीपाई।

Benafsha Soonawalla

वैसे, तो बेनाफ्शा के इंस्‍टाग्राम से यही पता चल रहा है कि वह लंबे समय से हॉलिडे मोड में हैं। वह कभी अपनी गर्लगैंग के साथ गोवा तो कभी केरल की सैर करती रहती हैं। वहां से दिलकश तस्‍वीरें भी शेयर करती रहती हैं, जिससे फैंस का भी मन लगा रहता है।

Benafsha Soonawalla

बीते दिनों बेनाफ्शा का नाम तब भी चर्चा में आया था, जब वरुण सूद और दिव्‍या अग्रवाल के ब्रेकअप की खबर आई। बेनाफ्शा का नाम इसलिए आया, कि वरुण किसी जमाने में इसी खूबसूरत मोहतरमा को डेट कर रहे थे। साल 2018 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Benafsha Soonawalla

बेनाफ्शा सूनावाला गोवा में पैदा हुई हैं। गांधी जयंती के दिन 1995 में उनक जन्‍म हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेनाफ्शा ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। हालांकि, उन्‍होंने ग्‍लैमर की दुनिया में करियर बनाना ज्‍यादा बेहतर समझा।

Benafsha Soonawalla

बेनाफ्शा का नाम पहली बार चर्चा में तब आया था, जब 2016 में उन्‍होंने ‘रोडीज सीजन 13’ में हिस्‍सा लिया था। इसके बाद 2017 में उन्‍होंने ‘बिग बॉस 11’ में हिस्‍सा लिया। हालांकि, शो में उनका सफर 49वे दिन खत्‍म हो गया। बीते साल जून महीने की बाद एंटरटेनमेंट की दुनिया में प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा का रिश्‍ता एक बार फिर चर्चा में आ गया। आरोप लगे कि प्रियांक शर्मा ने बेनाफ्शा को रिश्‍ते में धोखा दिया था। इन पर प्रियांक ने चुप्‍पी तोड़ते हुए कहा था कि हर रिश्‍ते में अच्‍छे और बुरे दौर आते हैं।

benafsha soonawalla

Bigg Boss वाली Benafsha Soonawalla को ये हुआ क्‍या है? कहीं पैर, कहीं सिर्फ कमर… Weird Photos कर रही हैं पोस्‍ट

image Source

Enable Notifications OK No thanks