PNB का मुनाफा घटा तो शेयरों को बेचने की लग गई होड़, 13% टूटकर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा


नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शुद्ध मुनाफे में जनवरी-मार्च तिमाही में 66 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. चौथी तिमाही में बैंक को ज्यादा प्रोविजनिंग करनी पड़ी है. इस वजह से मुनाफा प्रभावित हुआ है. बैंक ने बुधवार को वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही के नतीजे घोषित किए. मुनाफा घटने की वजह से गुरुवार को शेयर बाजार में पीएनबी के शेयर बेचने की निवेशकों में होड़ लग गई.

भारी बिकवाली के दबाव में गुरुवार को कारोबार के दौरान एनएसई पर एक समय यह 13.14 फीसदी टूटकर 28.55 रुपये पर आ गया. यह इसका 52 हफ्ते का निचला स्तर है. बाजार बंद होने से पहले इसमें थोड़ा सुधार हुआ और यह 12.54 फीसदी की गिरावट के साथ 28.95 रुपये पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- Axis और Canara बैंक ने भी FD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, चेक करें लेटेस्ट रेट

इस साल 24 फीसदी टूट चुका है शेयर
पीएनबी का शेयर पिछले कुछ समय से लगातार बिकवाली की मार झेल रहा है. इस साल अब तक यह शेयर 24.08 फीसदी तक टूट चुका है. पिछले 1 महीने में इसमें 21.01 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले 6 महीने की बात करें तो पीएनबी का शेयर 30.41 फीसदी कमजोर हो चुका है. बुधवार को तिमाही नतीजे घोषित होने के बाद तो इसके शेयर बेचने की निवेशकों में होड़ लग गई.

आमदनी भी घटी
मार्च 2022 में समाप्त चौथी तिमाही में पीएनबी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 66 प्रतिशत घटकर 202 करोड़ रुपये रह गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 586 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने बताया है कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसकी कुल एकल आय 21,095 करोड़ रुपये रही. इसमें भी गिरावट का रुख है. एक साल पहले की समान अवधि में बैंक की आमदनी 21,386 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें- Share Market: सेंसेक्स 1158 अंक फिसला, 15,800 के पार बंद हुआ निफ्टी

इस तिमाही में प्रोवजनिंग 3,540.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,851.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बैंक के बोर्ड ने 2021-22 के लिए शेयरधारकों को दो रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 64 पैसे प्रति शेयर लाभांश देने की सिफारिश की है.

Tags: Bank stocks, Pnb share price, Share market, Stock market today

image Source

Enable Notifications OK No thanks