मुनव्वर फारूकी ने बेटे और नाजिल पर अब तोड़ी चुप्पी, इस बारे में क्यों नहीं की बात, किया खुलासा


कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की जेल में बताया था कि वह शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है। इसकी तस्वीर भी पब्लिक की गई थी, जिसके बाद हर कोई शॉक्ड में था। स्टैंडअप कमीडियन (Stand Up Comedian) के मुताबिक, उन्होंने इस बारे में इसलिए कभी बात नहीं की क्योंकि उनका एक तो तलाक फाइल हो रखा है और दूसरा वह नहीं चाहते कि इन सब का असर उनके बेटे पर पड़े। क्योंकि अगर वह थोड़ा-सा भी कुछ बताएंगे, तो लोग और जानने की कोशिश करेंगे। शो में तो ऐसे करके उन्होंने बात आई-गई कर दी लेकिन वहां से बाहर आने के बाद खुद बच्चे और शादी के बारे में बात की है।

टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में मुनव्वर ने कहा कि वह लाइफ में अपने बेटे की सबकुछ देना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने नाजिल के बारे में चुप्पी साधने के पीछे की भी वजह बताई है। उन्होंने बताया कि वह 24×7 जनता के सामने रहने को मिस कर रहे हैं। साथ ही जब वह लॉक अप से बाहर आए तो उन्होंने सबसे पहले अपनी फैमिली से मुलाकात की और अपना पसंदीदा खाना खाया। इसके बाद उन्होंने बेटे के बारे में कहा, ‘मैं अपने बीते हुए कल के बारे में शो पर बात करने के लिए तैयार नहीं था। हालांकि उन्हें एक समय को ऐसा महसूस जरूर हुआ था कि उन्हें इस बात को छिपाना नहीं चाहिए।’

Lock Upp: मुनव्वर फारूकी के साथ 6 साल की उम्र में हुआ कुछ ऐसा, सुन फूट-फूटकर रोईं सायशा शिंदे
मुनव्वर फारूकी ने बेटे के लिए कही ये बात
मुनव्वर कहते हैं, ‘ऐसा हर किसी के साथ होता है, जब हम लाइफ में 4-5 परेशानियों से एक साथ जूझ रहे होते हैं तो हम उस वक्त एक ही डील करने की कोशिश करते हैं।’ उनका कहना है कि सभी का एक पास्ट होता है। उनका भी है, ‘अब मैं जब एक चर्चित चेहरा हूं और सेलेब्रिटी टैग मिल चुका है। तो मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करूंगा। और वैसे भी अब ये पर्सनल नहीं रहा।’ कमीडियन अपने बेटे से मिलने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। और जल्द ही वह उससे मिलेंगे। ‘मैं हमेशा सोचता हूं कि उसे एक अच्छी लाइफ दूं जिससे वह अपने सपने पूरे करने के लिए सक्षम हो जाए। मैं उसे एक अच्छा इंसान बनाना चाहता हूं। मैं उसे दुनिया की सारी खुशियां देना चाहता हूं। और हमेशा उसके साथ रहना रहना चाहता हूं।’

Video: मुनव्वर फारूकी GF संग बाइक चलाकर पहुंचे डेट पर, लवर के कंधे पर सिर रखकर इतराती दिखीं नजीला


नाजिला के बारे में भी बोले मुनव्वर फारूकी
वहीं, नाजिला के बारे में बात करते हुए मुनव्वर ने बताया कि वह नाजिला को करीब सालभर से जानते हैं और कुछ महीनों से उनको डेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉक अप के अंदर चीजें सही नहीं थीं इसलिए उन्होंने इनके बारे में बात नहीं की। वैसे भी वह बाहर थीं, ऐसे में चीजें खराब हो सकती थीं। वह नाजिला की पहचान उजागर नहीं करना चाहते थे क्योंकि वह उनके प्रति काफी प्रोटेक्टिव हैं।



image Source

Enable Notifications OK No thanks