CM चेहरे पर कांग्रेस हाईकमान का फैसला मानेंगे सिद्धू, बोले- आखिरी सांस तक राहुल गांधी के साथ हूं


चंडीगढ़. पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने साफ कर दिया है कि वे पार्टी के हर फैसले के साथ रहेंगे. उन्होंने न्यूज18 को बताया कि हाईकमान पंजाब की नस को समझती है. खबर है कि कांग्रेस रविवार को सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है. पंजाब में एक चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा.

सिद्धू ने न्यूज18 को बताया कि वे पार्टी की तरफ से लिए गए हर फैसले को मानेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं चार दिनों के लिए कांग्रेस में नहीं आया हूं.’ हाल ही में खबरें आई थी कि राज्य में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार को लेकर सीएम चन्नी और सिद्धू के बीच तनाव जारी है. इतना ही नहीं दोनों नेता लंबे समय से पार्टी से राज्य में सीएम चेहरे की घोषणा की मांग कर रहे थे.

image Source

Enable Notifications OK No thanks