क्या कंगना की ‘धाकड़’ रह जाएगी ‘भूल भुलैया 2’ से पीछे, जानें क्या कहते हैं एडवांस बुकिंग के आंकड़े


बॉलिवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और हरफनमौला कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉक्स ऑफिस पर पहली बार भिड़ने वाले हैं। कंगना रनौत की ‘धाकड़’ (Dhaakad) और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर 20 मई 2022 को रिलीज के लिए तैयार है। दोनों ही फिल्मों के एडवांस बुकिंग (Bhool Bhulaiyaa 2 Advance Booking) के आंकड़े सामने आने लगे हैं और इन आंकड़ों से अंदाजा लगाना आसान हो जाएगा कि कौन किसे मात देने वाला है। आखिर बॉक्स ऑफिस की इस लड़ाई में किसकी जीत होगी। एक तरफ आत्मविश्वास से लबलेज कंगना रनौत की धाकड़ तो दूसरी ओर अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया’ का रीमेक है। आइए आपको दोनों की फिल्मों के एडवांस बुकिंग आंकड़ों से रूबरू करवाते हैं।

भूल भुलैया 2 की एडवांस बुकिंग (Bhool Bhulaiyaa 2 Advance Booking Report)
शुरुआती आंकड़ों को देखें तो ये फैक्ट्स कार्तिक आर्यन को सुकून देते हैं। कियारा आडवाणी, तबू, राजपाल यादव, परेश रावल से लेकर अंगद बेदी जैसे स्टार्स से सजी ‘भूल भुलैया 2’ की टिकट खिड़की पर दर्शक टिकट बुक करवाने पहुंच रहे हैं। फैंस इस फिल्म में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। कई दिन पहले ही मेकर्स ने ‘भूल भुलैया 2’ की एडवांस बुकिंग (Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection) दर्शकों के लिए खोल दी। इस रणनीति का फायदा भी होता दिख रहा है। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो ‘भूल भुलैया 2’ ने एडवांस बुकिंग में 3.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

‘भूल भुलैया 2’ पहले दिन कितने करोड़ के साथ करेंगी ओपनिंग
बाजार जानकारों का मानना है कि ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2 Day 1 Box Office Prediction) अगर एडवांस बुकिंग में 3.30 करोड़ कमाने में सफल हुई है तो इसका मतलब है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म पहले दिन 5-7 करोड़ कमाने में सफल हो सकती है। यदि ये आंकड़ा वाकई ‘भूल भुलैया 2’ छू लेती है तो इसका मतलब है कि कार्तिक आर्यन आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी और टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 को भी मात दे देंगे। दरअसल गंगूबाई काठियावाड़ी ने पहले दिन 4.0 करोड़ और हीरोपंती 2 ने 5.20 करोड़ रुपये कमाए थे। अब शनिवार को ही साफ हो पाएगा कि आखिर ‘भूल भुलैया 2’ क्या ये रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होगी या नहीं।

धाकड़ की एडवांस बुकिंग और पहले दिन के कलेक्शन का प्रीडिक्शन
अब आते हैं ‘धाकड़’ (Dhaakad Box Office Collection) की कंगना रनौत पर। कंगना रनौत ने ‘धाकड़’ के प्रमोशन में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। लगातार वह इस फिल्म के प्रमोशन (Dhaakad Day 1 Box Office Prediction)में नजर आ रही हैं। ऐक्शन सीरीज से वह फैंस के होशन उड़ाने जा रही हैं। पिछले लंबे समय से कंगना रनौत की फिल्में अच्छा प्रदर्शन करती आई हैं। आखिरी फिल्म उनकी थलाइवी ओटीटी पर रिलीज हुई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि कॉन्फिडेंट कंगना रनौत की ‘धाकड़’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

‘धाकड़’ की एडवांस बुकिंग और कितने करोड़ कमा पाएगी पहले दिन
जानकारों का कहना है कि कंगना रनौत पहले दिन 5-6 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाएगी। मुंबई, अहमदाबाद जैसे शहरों में ‘धाकड़’ के शो हाउसफुल चल रहे हैं। ‘धाकड़’ की ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई से लेकर लखनऊ जैसे शहरों में बढ़िया नजर आ रही है। इन सभी आंकड़ों के मुताबिक कंगना की ‘धाकड़’ 5-6 करोड़ के साथ ओपनिंग कर सकती है।

KGF 2 ने 35 दिनों में कमाए 1210 करोड़, क्‍या ‘धाकड़’ और ‘भूल भुलैया 2’ रोकेगी ‘रॉकी’ की रफ्तार?‘जयेशभाई जोरदार’ फर्स्‍ट वीकेंड में ही पस्‍त, ‘भूल भुलैया 2’ की एडवांस बुकिंग ने जगाई उम्‍मीदें
धाकड़ vs भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2 vs Dhaakad)
कंगना रनौत की धाकड़ और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 के एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखने के बाद तो ऐसा लग रहा है कि पहले दिन कार्तिक आर्यन बाजी मार सकते हैं। पहले दिन के बिजनेस में कंगना रनौत की धाकड़ पीछे रह सकती है। खैर ये महज अनुमान है, पुख्ता जानकारी पहले दिन की कमाई के पुष्ट आंकड़े सामने आने के बाद ही मिल पाएगी।

image Source

Enable Notifications OK No thanks