Women T20 Challenge: बीसीसीआई ने महिला टी20 चैलेंज के लिए 3 टीमों का किया ऐलान, जानें- कौन संभालेगा कमान?


नई दिल्ली. बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 के दौरान होने वाले महिला टी20 चैलेंज के लिए टीमों का ऐलान कर दिया है. महिला टी20 चैलेंज 2022 के लिए हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, स्मृति मंधाना ट्रेलब्लेजर और दीप्ति शर्मा टीम वेलोसिटी की कप्तान होंगी. इन तीन टीमों के लिए खिलाड़ियों का सेलेक्शन भी हो गया है. हर टीम में 16 खिलाड़ियों को चुना गया है. IPL 2022 के आखिरी हफ्ते में महिला टी20 चैलेंज खेला जाएगा. यह पांचवां संस्करण होगा. इस सीजन में वुमेंस टी20 चैलेंज का आयोजन 23 से 28 मई के बीच पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट स्‍टेडियम (MCA) में किया जाएगा.

बीसीसीआई ने भारतीय कप्तान मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को इस टूर्नामेंट से आराम दिया है. इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के साथ ही इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के कुल 12 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी.

महिला टी20 चैलेंज 2022 का ओपनिंग मैच 23 मई को सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. अगले दिन यानी 24 मई को सुपरनोवाज की टक्कर वेलोसिटी से होगी. हालांकि, यह मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. 26 मई को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर के बीच तीसरा मैच होगा. 28 मई यानी रविवार को टी20 चैलेंज का फाइनल खेला जाएगा.

SRH vs MI: लगातार 5 मैच जीते, फिर इतने ही गंवाए; अब हैदराबाद के पास प्लेऑफ की आखिरी उम्मीद

IPL 2022: लखनऊ चेज करते हुए लगातार चौथा मैच हारी, एक गलती कहीं प्लेऑफ की उम्मीदों पर पड़ न जाए भारी!

महिला टी20 चैलेंज 2022 के लिए टीमें:

सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, एलाना किंग, आयुषी सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुन लुस, मानसी जोशी.

ट्रेलब्लेज़र: स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, हैली मैथ्यूज, जेमिमाह रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शर्मिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मलिक, एसबी पोखरकर.

वेलोसिटी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शेफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, केपी नवगीर, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लौरा वोलवार्ड, माया सोनवणे, नत्थाकन चंतम, राधा यादव, आरती केदार, शिवाली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा.

Tags: Cricket news, Deepti Sharma, Harmanpreet kaur, IPL 2022, Smriti mandhana, T20 Challenge

image Source

Enable Notifications OK No thanks