Women’s World Cup-2022: इंग्लैंड से पहली बार वर्ल्ड कप मैच जीती विंडीज महिला टीम, कैंपबेल और शमिलिया का कमाल


नई दिल्ली. विकेटकीपर शेमैन कैंपबेल (Shemaine Campbelle) के शानदार अर्धशतक के बाद पेसर शमिलिया कॉनेल (Shamilia Connell) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने महिला वर्ल्ड कप (Women’s World Cup-2022) के मुकाबले में इंग्लैंड को 7 रन से हरा दिया. यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार विंडीज महिला टीम ने इंग्लैंड को मात दी है. वेस्टइंडीज महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 225 रन बनाए जिसके बाद इंग्लिश टीम को 47.4 ओवर में 218 के स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया.

विंडीज टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. डिएंड्रा डॉटिन और हेली मैथ्यूज ने 81 रन की ओपनिंग साझेदारी की. हालांकि इसी स्कोर पर टीम के 3 विकेट गिर गए और स्कोर 3 विकेट पर 81 रन हो गया. फिर कैंपबेल ने अर्धशतक जड़ा और और चेडियन नेशन के साथ 123 रन की बेहतरीन साझेदारी की. कैंपबेल ने 80 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौकों की मदद से 66 रन बनाए जबकि नेशन 49 रन बनाकर नाबाद लौटी.

Tags: Cricket news, Icc world cup, West indies, Women cricket, Womens World Cup 2022

image Source

Enable Notifications OK No thanks