Women’s World Cup: भारत ने पाकिस्तान को हराया, फिर भी मिताली राज टीम की इस बात से नाखुश


माउंट मोनगानुई (न्यूजीलैंड). भारतीय टीम ने महिला विश्व कप (Women’s ODI World Cup-2022) के शुरुआती मैच में भले ही पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया हो लेकिन कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने रविवार को अपनी टीम की बल्लेबाजी, खास तौर से टॉप ऑर्डर के बारे में चिंता जताई. भारत ने बे ओवल में खेले गए मुकाबले में 7 विकेट पर 244 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर पाकिस्तान को 137 रन पर समेटकर बड़ी जीत दर्ज की.

39 साल की अनुभवी महिला क्रिकेटर मिताली राज ने मैच के बाद कहा, ‘मैं खुश हूं कि हम पहला मैच जीत गए लेकिन काफी चीजों पर काम करना है. जब आप मध्यक्रम में विकेट गंवाते हो तो इससे काफी दबाव काफी बन जाता है. इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में शीर्ष क्रम को रन बनाने पड़ेंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब आपके पास स्नेह राणा, दीप्ति (शर्मा) और पूजा वस्त्राकर जैसे ऑलराउंडर हों तो हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप बढ़ जाती है. उम्मीद है कि पूजा अगले मैच से पहले ठीक हो जाएंगी.’

इसे भी देखें, मिताली राज के नाम वर्ल्ड कप का बड़ा रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद ही कर पाए हैं ऐसा

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद एक समय 114 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन पूजा (67) और स्नेह राणा (53) ने मिलकर 122 रन की साझेदारी की. इससे टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल हो सकी. बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 31 रन देकर 4 विकेट झटके. अनुभवी पेसर झूलन गोस्वामी ने भी 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए जबकि 2 विकेट स्नेह राणा के खाते में गए.

पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने स्वीकार किया कि भारत को मुश्किल में डालने के बाद उनकी टीम इस लय का फायदा उठाने में असफल रही. उन्होंने कहा, ‘हमने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. हम मैच में बने हुए थे. हमने कुछ खराब गेंद फेंकी जिसका स्नेह और पूजा ने फायदा उठाया. उन्हें श्रेय जाना चाहिए. हमने आसान रन दे दिए. हम फील्डिंग में भी ढीले रहे. हम लय का फायदा उठा नहीं सके. हमें बल्लेबाजी पर ध्यान लगाने की जरूरत है क्योंकि हमने आज अच्छे शॉट नहीं खेले.’

पूजा वस्त्राकर को 59 गेंद में खेली गयी 67 रन की पारी के लिये ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. उन्होंने कहा, ‘यह विश्व कप के मेरे पहले मैच में मेरा पहला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार है, मैं बहुत खुश हूं. योजना किसी तरह से 200 रन तक पहुंचने की थी. मुझे दबाव भरे हालात में बल्लेबाजी करना पसंद हैं.’ पूजा इस दौरान चोटिल भी हो गईं लेकिन भारतीय टीम के फिजियो का कहना है कि चिंता की बात नहीं है. उन्होंने कहा, ‘फिजियो ने कहा कि यह चोट जल्दी ठीक हो जायेगी और मैं जल्द ही वापसी करूंगी.’

Tags: Cricket news, Icc world cup, Mithali raj, Womens World Cup 2022

image Source

Enable Notifications OK No thanks