Delhi Saharanpur Economic Corridor के एक फेज के टेंडर को निरस्‍त करने की तैयारी, वजह जानकार आप भी खुश होंगे


नई दिल्‍ली. दिल्‍ली-सहारनपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर (Delhi-Saharanpur Economic Corridor) के एक फेज के टेंडर निरस्‍त करने की तैयारी है. इसकी वजह जानकर आप भी खुश हो जाएंगे. सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय (Ministry of Road Transport) इसका टेंडर (Tender) इसलिए रद्द करने जा रहा है, क्‍योंकि निर्माण कंपनी की प्रगति रिपोर्ट तय मानकों के अनुसार नहीं है, यानी जितना काम होना चाहिए, उतना नहीं हो पाया है, जो कंपनी की काम को लेकर लापरवाही दर्शाता है, इसलिए कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.

दिल्‍ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर का काम चार चरणों में किया जा रहा है. पहला चरण अक्षरधाम से दिल्‍ली बॉर्डर, सोनिया विहार, दूसरा सोनिया विहार से ईस्‍टर्न पेरीफेरल, तीसरा ईस्‍टर्न पेरीफेरल से बागपत और चौथा बागपत से सहारनपुर है. नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India) ने दिल्‍ली बॉर्डर (delhi border) से ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेसवे (Eastern Peripheral) तक का काम हैदराबाद की एक कंपनी को दिया था.

काम होना था 10 फीसदी और हो पाया एक फीसदी ही 

कंपनी ने मार्च 2021 में काम शुरू किया था लेकिन काम की प्रगति बहुत धीमी है. कंपनी को अब तक 10 फीसदी काम पूरा करना था ल‍ेकिन अभी तक केवल 1 फीसदी काम ही हो पाया है. एनएचएआई (NHA)के अनुसार दिल्ली बॉर्डर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेसवे तक बन रहे इकोनॉमिक कोरिडोर में 17 किमी लंबे निर्माण में करीब 12 किलोमीटर एलेवेटेड रोड बनना है. यह कॉरिडोर 25 मीटर चौड़े होगा. चार चरणों में होने वाले इकोनॉमिक कोरिडोर का काम वर्ष 2023 तक पूरा होना है.

ये भी पढ़ें: आपकी गाड़ी में लगा फास्‍टैग पुराना तो नहीं हो रहा, लग सकती है पेनाल्‍टी

एनएचएआई को जवाब का इंतजार

एएचएआई के प्रोजेक्‍ट डायरेक्‍टर अरविंद कुमार ने बताया कि दिल्‍ली बॉर्डर से ईपीए तक एलेवेटेड रोड का निर्माण करने वाली कंपनी की कार्य की प्रगति को देखकर उसे टेंडर रद्द करने का नोटिस दिया गया है. जवाब आने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दिल्‍ली से सहारनपुर और देहरादून के बीच सफर में समय लगेगा कम

कॉरिडोर का निर्माण होने पर दिल्ली से सहारनपुर और देहरादून के बीच सफर में समय कम लगेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्‍यास किया है. भारतमाला परियोजना के तहत दिल्ली से सहारनपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी 155 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जा रहा है.

Tags: Green Corridor, National Highways Authority of India, NHAI, Road and Transport Ministry

image Source

Enable Notifications OK No thanks