YouTube Top 10: हनुमान चालीसा को यूट्यूब पर मिले सबसे ज्यादा व्यूज, टॉप 10 में बाकी नौ नंबरों पर ये देसी गाने


फिल्म ‘केजीएफ’ के भोजपुरी संस्करण के यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बनने के बाद इस बात को लेकर खोजबीन काफी दिन से जारी रही है कि आखिर यूट्यूब पर ऐसी कौन सी भारतीय संगीत रचना है जिसे सबसे ज्यादा व्यूज अब तक मिले हैं। इस बारे में यूट्यूब के आंकड़े खंगालने के बाद जो रोचक तथ्य सामने आया है वह ये है कि तमाम धमाकेदार गानों में से किसी का इस लिस्ट में पहला नंबर नहीं लग सका है। तमाम भारतीय भाषाओं के फिल्मी गाने या सोलो गाने तो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी गई संगीत रचनाओं की टॉप 10 लिस्ट में तो शामिल हैं लेकिन, जिस भारतीय संगीत रचना को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा गया है, वह है गायक हरिहरन की गाई गोस्वामी तुलसीदास रचित ‘हनुमान चालीसा’। इसके बाद के नौ नंबरों पर कौन सी संगीत रचनाएं हैं, आइए आपको बताते हैं।

दूसरे नंबर पर ध्वनि भानुशाली का वास्ते

जी हां, देश में हनुमान चालीसा के जगह जगह सामूहिक पाठ शुरू होने के बाद से यूट्यूब पर भी हनुमान चालीसा लगातार ट्रेंड हो रही है। वैसे तो हनुमान चालीसा को हरिओम शरण से लेकर मुकेश, लता मंगेशकर आदि कई दिग्गज गायकों ने गाया है लेकिन हनुमान चालीसा के जिस गायन को यूट्यब पर अब तक करीब 253 करोड़ से ज्यादा यानी ढाई अरब से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, वह है हरिहरन की गाई हनुमान चालीसा। यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय संगीत रचना में हनुमान चालीसा ने व्यूज की गति हाल ही में हासिल की है। इससे पहले काफी दिनों तक पॉप सिंगर ध्वनि भानुशाली ही बिलियन बेबी के तौर पर मशहूर रहीं।

प्रांजल दहिया को मिला तीसरा स्थान

बिलियन बेबी के नाम से मशहूर रही ध्वनि भानुशाली का गाना ‘वास्ते’ यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय संगीत रचनाओं में अब दूसरे नंबर पर है। इस गाने को अब तक 142 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। तीसरे नंबर प्रांजल दहिया का गाना ’52 गज का दामन’ रहा है और इसके व्यूज की संख्या ताजा आंकड़ों के हिसाब से 142 करोड़ के करीब है। पंजाबी गाना ‘लौंग लाची’ चौथे नंबर पर और ‘मारी 2’ गाना सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाली भारतीय संगीत रचनाओं में पांचवें नंबर पर है।

यूट्यूब की टॉप 10 देसी संगीत रचनाएं

यूट्यूब पर पर सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाली टॉप 10 भारतीय संगीत रचनाओं की सूची इस प्रकार है:

 

क्रमांक संगीत रचना व्यूज
1. हनुमान चालीसा 2,531,332,051
2. वास्ते 1,428,823,54
3. 52 गज का दामण 1,424,064,931
4. लौंग लाची  1,419,399,185
5. मारी 2- राउडी ब्वॉय 1,381,468,588
6. जरूरी था 1,325,131,293
7. मिले हो तुम (रिप्राइज) 1,226,018,360
8. लुट गए 1,212,028,509
9. दिलबर 1,184,629,899
10. आंख मारे रीमिक्स 1,174,700,470

(17 जुलाई 2022 तक के आंकड़े)



Source link

Enable Notifications OK No thanks