19 साल के भारतीय क्रिकेटर ने 171 गेंदों पर बनाए 267 रन, टीम को टी20 वर्ल्ड कप में जगह दिलाई


नई दिल्ली. वृत्या अरविंद (Vriitya Aravind) का जन्म चेन्नई में हुआ था. वे पढ़ाई के लिए यूएई गए और वहीं के होकर रह गए. टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर (T20 World Cup Qualifier) के मुकाबले इन दिनों ओमान में चल रहे हैं. यूएई और आयरलैंड ने फाइनल में जगह बना ली है और साथ ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है. यूएई को वर्ल्ड कप का टिकट दिलाने में अरविंद का अहम रोल है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को रनरेट अच्छा अच्छा करना था. अंतिम लीग मैच में उसे बहरीन के खिलाफ 6 गेंद पर 12 रन बनाने थे. लेकिन अरविंद ने 24 रन बनाकर टीम को अंतिम-4 में पहुंचाया था.

19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज वृत्या अरविंद ने पूरे टूर्नामेंट में अब तक शानदार खेल दिखाया है. वे 4 पारियों में 134 की औसत से 267 रन बना चुके हैं. उन्होंने 171 गेंद का सामना किया है. यानी उनका स्ट्राइक रेट 156 का है, जो टी20 के लिहाज से बेहद ही शानदार है. वे अब तक 25 चौके और 11 छक्के लगा चुके हैं. यानी 166 रन तो उन्होंने बाउंड्री से बनाए. 2 अर्धशतक भी लगाया. वे बहरीन के खिलाफ अंतिम लीग मैच में 52 गेंद पर 84 रन बनाकर नाबाद रहे थे. 6 चौके और 5 छक्के जड़े थे. अंतिम ओवर में 2 चौके और 2 छक्के जड़े थे.

सेमीफाइनल में खेली आक्रामक पारी

वृत्या अरविंद ने सेमीफाइनल में भी अच्छे हाथ दिखाए. उन्होंने 23 गेंद पर 46 रन की पारी खेली. स्ट्राइक रेट 200 का था. 5 चौका और 3 छक्का जड़ा. यानी 38 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बना डाले. मैच में यूएई ने 7 विकेट पर 175 रन बनाए थे. जवाब में नेपाल की टीम (Nepal vs United Arab Emirates) सिर्फ 107 रन बना सकी. इस तरह से यूएई ने मुकाबला 68 रन से जीता. फाइनल में उसकी भिड़ंत आयरलैंड से होगी. आयरलैंड ने ओमान को हराया.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने UAE को दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट, आयरलैंड ने भी किया क्वालिफाई

टी20 में औसत 42 का

वृत्या अरविंद के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 12 पारियों में 42 की औसत से 417 रन बनाए हैं. 3 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 97 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 138 का है. 39 चौके और 15 छक्का लगाया. वे यूएई की ओर से वनडे की 11 पारियों में एक अर्धशतक के सहारे 243 जबकि टी20 की 12 पारियों में 3 अर्धशातक के सहारे 417 रन बनाए हैं.

Tags: Australia, BCCI, ICC, T20 World Cup, Team india, UAE

image Source

Enable Notifications OK No thanks