T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने UAE को दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट, आयरलैंड ने भी किया क्वालिफाई


मस्कट. यूएई (UAE) और आयरलैंड (Ireland) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. ग्लोबल क्वालिफायर-ए के सेमीफाइनल में यूएई ने नेपाल को 68 रन से और आयरलैंड ने ओमान को 56 रन से हराया. इसके साथ दोनों ने फाइनल में भी जगह बना ली है. वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने हैं. 16 टीमों के टूर्नामेंट में अब तक 14 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है. जुलाई में होने वाले क्वालिफायर-2 के मुकाबले से अन्य 2 टीमें तय होंगी. ओमान ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup 2021) हिस्सा लिया था, लेकिन टीम इस बार क्वालिफाई करने से चूक गई.

यूएई ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 175 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान में जन्मे ओपनर बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने 70 रन की आक्रामक पारी खेली. उन्होंने 48 गेंद का सामना किया. 4 चौका और 4 छक्का लगाया. इसके अलावा चेन्नई के वी अरविंद ने 23 गेंद पर 46 रन की आतिशी पारी खेली. उन्होंने 5 चौका और 3 छक्का जड़ा. नेपाल की ओर से जितेंद्र मुखिया और अबिनाश बोहरा ने 3-3 विकेट झटके. कप्तान संदीप लमिछाने ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 24 रन दिए और एक विकेट लिया.

8 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल ने 14 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. दीपेंद्र सिंह ने 38 और ज्ञानेंद्र माला ने 20 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश, लेकिन पूरी टीम 18.4 ओवर में 107 रन पर सिमट गई. 8 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. यूएई की ओर से कप्तान और बाएं हाथ के स्पिनर अहमद रजा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और 5 विकेट झटका. रजा भी मूल रूप से पाकिस्तान के हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज ने भरी हुंकार, बोले- हम और पोलार्ड टिके तो विरोधी टीमें…

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा ने बाउंड्री से शतक जड़ा तो कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेली आतिशी पारी, देखें टी20 की 5 बेस्ट इनिंग

मैक्ब्रायन के ऑलराउंडर प्रदर्शन से जीता आयरलैंड

दूसरी ओर आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 165 रन बनाए थे. गैरेथ डेलेनी ने 32 गेंद पर 47 रन बनाए. 3 चाैका और 3 छक्का लगाया. 7वें नंबर पर उतरे एंडी मैक्ब्रायन ने 21 गेंद पर 36 रन की आक्रामक पारी खेलकर स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने 3 चौका और 2 छक्का लगाया. जवाब में ओमान की टीम 18.3 ओवर में 109 रन पर सिमट गई. 7 खिलाड़ी दहाई रन तक नहीं पहुंच सके. ऑफ स्पिनर मैक्ब्रायन ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए. सिमी सिंह ने भी 3 विकेट झटके.

Tags: ICC, Ireland, Pakistan, T20 World Cup, Team india, UAE

image Source

Enable Notifications OK No thanks