मध्य प्रदेश: भोपाल में 6 आतंकी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एटीएस की कार्रवाई


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sun, 13 Mar 2022 04:10 PM IST

सार

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खुफिया एजेंसी ने 6 आतंकवादियों को पकड़ा है। उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ है।

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
– फोटो : अमर उजाला

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खुफिया एजेंसी ने 6 आतंकवादियों को पकड़ा है। उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ है।

 

शहर के ऐशबाग थाने से 200 मीटर की दूरी पर आंतकी किराए का घर लेकर रहे थे। शनिवार देर रात खुफिया एंजेंसी ने ऑपरेशन चलाकर 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एजेंसी ने घर से लैपटॉप, हथियार और बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है। इसके अलावा एजेंसी ने करोंद इलाके में भी छापा मार कार्रवाई की है। एजेंसी ने घर सील कर दिया है और आतंकवादियों से अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही है।

इस मामले में भोपाल कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने कहा कि यह उनकी कार्रवाई नहीं है। एटीएस की कार्रवाई है। हालांकि एटीएस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks