Adani Wilmar IPO: आपको खाते में आए हैं शेयर्स या नहीं, इन 2 तरीकों से करें चेक


नई दिल्ली. अगर आपने भी Adani Wilmar IPO के लिए अलॉटमेंट भरा था तो आज आप पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में शेयर्स आए हैं या फिर आपको आपका पैसा वापस मिल गया है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 3600 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह इश्यू ओवरआल 18 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आप BSE की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर रजिस्ट्रार की वेबसाइट के जरिए अपने शेयर्स का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.

बाजार जानकारों के अनुसार अदानी विल्मर आईपीओ जीएमपी आज 45 रुपये है, जो कि कल के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के 40 रुपये से 5 रुपये अधिक है. बता दें कि इस आईपीओ को निवेशकों द्वारा शानदार रिस्पांस मिला है. यह इश्यू ओवरआल 18 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

ये भी पढ़ें: LIC IPO: मार्च में आएगा एलआईसी का आईपीओ, अगले सप्ताह दाखिल हो सकते हैं दस्तावेज

अडानी विल्मर आईपीओ सब्स्क्रिप्शन के लिए पिछले सप्ताह गुरुवार को खुला. कंपनी को आईपीओ से पहले एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) से 940 करोड़ रुपये मिले थे. कंपनी ने आईपीओ के लिए 218 से 23 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था.

BSE WEBSITE bseindia.com के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट-
>> आपको बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाना है.
>> Equity विकल्प सेलेक्ट करें.
>> Issue Name (Krsnaa Dignostics IPO) को चुनें.
>> Application Number या PAN नंबर एंटर करें.
>> search button पर क्लिक करें.
>> आपको शेयर अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई दे जाएगा.

ये भी पढ़ें: Stock Market Update: बाजार की फ्लैट शुरुआत, Sensex-Nifty लाल निशान पर कर रहे कारोबार

रजिस्ट्रार की वेबसाइट चेक करें अलॉटमेंट
>> आपको सबसे पहले इस लिंक https://ris.kfintech.com/ipostatus/ipos.aspx पर क्लिक करना है.
>> इसके बाद ड्रॉपडाउन करके IPO का नाम सेलेक्ट करें.
>> अब अपना DP ID या Client ID या PAN डालें.
>> अगर आपके पास एप्लिकेशन नंबर है तो एप्लिकेशन टाइप पर क्लिक करें.
>> अब DP ID या Client ID है तो NSDL या CDSL में से अपना डिपॉजिटरी चुनें और अपना DP ID या Client ID डालें.
>> उसके बाद Captcha सबमिट करें.
>> यहां पर आपको अलॉटमेंट की पूरी डिटेल नजर आ जाएगी.
>> अगर आपको शेयर अलॉट नहीं होगा तो अगले दो दिनों में रिफंड आ जाएगा.

Tags: Adani Group, Business news in hindi, IPO

image Source

Enable Notifications OK No thanks