हड़कंप: पंजाब के बाद अब बंगाल में बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या, पहले साथी को मारी गोली


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: अजय सिंह
Updated Mon, 07 Mar 2022 03:08 PM IST

सार

रविवार को अमृतसर में ड्यूटी से परेशान एक जवान ने चार साथियों की जान ले ली। और इसके बाद खुद को भी गोली मार ली।

ख़बर सुनें

अमृतसर के बाद अब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बीएसएफ जवान ने सहकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। 

एक अधिकारी ने बताया कि घटना भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित बीएसएफ के जलांगी शिविर में तड़के हुई। अधिकारियों के अनुसार, दोनों को स्थानीय पुलिस ने तलब किया था, जिसके बाद उनमें झड़प हो गई।

अमृतसर में जवान ने की अंधाधुंध गोलीबारी, चार की मौत
बता दें कि रविवार को अमृतसर में बीएसएफ के पांच जवानों की मौत हो गई थी। ड्यूटी की समय अवधि से परेशान एक बीएसएफ जवान ने कैंप में रविवार को अपने साथियों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इसमें चार जवान की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। इस हादसे में गोली चलाने वाले आरोपी कांस्टेबल सतीप्पा एसके की भी मौत हुई है। यह हादसा रविवार सुबह 9.30 से 9.45 बजे के बीच खासा इलाके में स्थित 144 बटालियन के कैंपस में हुआ। यह कैंपस अटारी-वाघा बार्डर से करीब 12-13 किलोमीटर दूर स्थित है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी शायद अपनी ड्यूटी के घंटों को लेकर परेशान था। इतना ही नहीं, उसने कैंपस में खड़ी कमांडिंग अधिकारी की गाड़ी पर भी गोली चलाई। 

विस्तार

अमृतसर के बाद अब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बीएसएफ जवान ने सहकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। 

एक अधिकारी ने बताया कि घटना भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित बीएसएफ के जलांगी शिविर में तड़के हुई। अधिकारियों के अनुसार, दोनों को स्थानीय पुलिस ने तलब किया था, जिसके बाद उनमें झड़प हो गई।

अमृतसर में जवान ने की अंधाधुंध गोलीबारी, चार की मौत

बता दें कि रविवार को अमृतसर में बीएसएफ के पांच जवानों की मौत हो गई थी। ड्यूटी की समय अवधि से परेशान एक बीएसएफ जवान ने कैंप में रविवार को अपने साथियों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इसमें चार जवान की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। इस हादसे में गोली चलाने वाले आरोपी कांस्टेबल सतीप्पा एसके की भी मौत हुई है। यह हादसा रविवार सुबह 9.30 से 9.45 बजे के बीच खासा इलाके में स्थित 144 बटालियन के कैंपस में हुआ। यह कैंपस अटारी-वाघा बार्डर से करीब 12-13 किलोमीटर दूर स्थित है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी शायद अपनी ड्यूटी के घंटों को लेकर परेशान था। इतना ही नहीं, उसने कैंपस में खड़ी कमांडिंग अधिकारी की गाड़ी पर भी गोली चलाई। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks