AIIMS Jobs 2022: एम्स फैकल्टी पदों पर निकली 108 वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी और आवेदन का तरीका


मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी तलाश रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), गोरखपुर ने फैकल्टी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुर और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का तरीका नीचे बताया गया है। यहां प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार योग्य उम्मीदवार 02 मई या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न फैकल्टी पदों पर कुल 108 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें प्रोफेसर पद पर 29 वैकेंसी, एडिशनल प्रोफेसर की 22 वैकेंसी, एसोसिएट प्रोफेसर की 24 वैकेंसी और असिस्टेंट प्रोफेसर की 33 वैकेंसी शामिल हैं। जो उम्मीदवार इनमें से किसी एक पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर जाकर जरूरी जानकारी देख सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?
प्रोफेसर पोस्ट के लिए योग्य आवेदकों की आयु सीमा 58 वर्ष से अधिक और असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर पोस्ट के लिए 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। पदानुसार शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की डिटेल्स चेक करने के लिए इस नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

मिलेगी इतनी सैलरी (Pay Scale)
प्रोफेसर: 168900 रुपये से 220400 रुपये तक (पे लेवल-14 ए)
एडिशनल प्रोफेसर: न्यूनतम पे 148200 रुपये (पे लेवल 13 ए2)
एसोसिएट प्रोफेसर: 138300-209200 (पे लेवल 13-ए1)
असिस्टेंट प्रोफेसर: 101500-167400 (पे लेवल-12)

कैसे करें आवेदन?
एम्स गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म को निर्धारित दिशानिर्देशानुसार भरें। संबंधित दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के साथ 02 मई तक ‘To The Recruitment Cell, All India Institute of Medical Sciences, Gorakhpur Kunraghat, Gorakhpur, Uttar Pradesh-273008’ पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट से आवेदन भेज दें।

General Knowledge Study Tips: जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए 8 असरदार टिप्स

Source link

Enable Notifications OK No thanks