अमर उजाला एक्सक्लूसिव : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के घर चोरी, 1.41 करोड़ की ज्वेलरी व नकदी उड़ाई


पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Sat, 09 Apr 2022 04:29 AM IST

सार

पुलिस अधिकारियों के अनुसार घर में करीब 25 नौकर व 9 केयर टेकर है। सभी से पूछताछ की जा रही है, मगर अब तक आरोपी को सुराग हाथ नहीं लगा है। ऐसे में पुलिस फोरेंसिक साइंस की मदद लेने की सोच रही है।

ख़बर सुनें

बॉलीबुड अभिनेत्री सोनम कपूर के घर चोरों ने सेंध लगा दी है। चोर उनके घर से 1.41 करोड़ रुपये की ज्वेलरी व नकदी चुराकर ले गए। सोनम कपूर की ददिया सास ने तुगलक रोड थाने में इसकी शिकायत दी है। तुगलक रोड थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। मामला चूंकि बेहद हाईप्रोफाइल था तो नई दिल्ली जिले की वरिष्ठ अधिकारियों न इसे गंभीरता से लेते हुए कई टीमों का गठन कर दिया है। घर में 25 नौकर, 9 केयर केटर के अलावा चालक और माली व अन्य कर्मचारी भी काम करते हैं। सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। फिलहाल आरोपियों को सुराग हाथ नहीं लगा है। मामला हाइप्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने मामले को दबाया हुआ था। मामला अभी संज्ञान में आया है। 

नई दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सोनम कपूर का ससुराल 22 अमृता शेरगिल मार्ग पर है। यहां पर उनकी ददिया सास सरला अहूजा (86), बेटे हरीश अहूजा व बहु प्रिया अहूजा के साथ रहती हैं। सरला अहूजा मैनेजर रितेश गौरा के साथ 23 फरवरी को तुगलक रोड थाने पहुंची और शिकायत दी कि उनके कमरे की अलमारी से 1.40 लाख रुपये की ज्वेलरी व एक लाख रुपये नकद चोरी हो गए हैं। उन्होंने 11 फरवरी को अलमारी को चेक किया तो ज्वेलरी व नकदी गायब थी। सरला अहूजा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने करीब दो वर्ष पहले ज्वेलरी को चैक किया था, तब अलमारी में रखी हुई थी। 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार घर में करीब 25 नौकर व 9 केयर टेकर है। सभी से पूछताछ की जा रही है, मगर अब तक आरोपी को सुराग हाथ नहीं लगा है। ऐसे में पुलिस फोरेंसिक साइंस की मदद लेने की सोच रही है। पुलिस ने रितेश गौरा की शिकायत पर मामला (एफआईआर नंबर 41/22) दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब एक वर्ष की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। तुगलक रोड़ थाने की कइ पुलिस मामले की जोर-शोर से तलाश कर रही हैं।  सोनम कपूर के पति आनंद अहूजा अपने चाचा सुनील के साथ कैलिफोर्निया में रहते हैं। वह अक्सर आते-जाते रहते हैं। पीड़ित परिवार का सांई एक्सपोर्ट कपड़ों की कंपनी की है।  

सिलाई की मशीन से कपड़े सीलती थीं
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरला अहूजा वर्ष 1961 में लेडीज गारमेंट्स की सिलाई मशीन से सिलाई करती थीं। एक बार उन्होंने लेडीज कपड़ा सिला था। ये कपड़ा किसी ग्राहक को बहुत पसंद आया था। बताया जा रहा है कि उस ग्राहक ने चार लेड़ी गारमेंट्स और सिलवाए। इसके बाद सरला अहूजा का कपड़ों का व्यवसाय चल पड़ा। आज उनका पूरे विश्व में कपड़ों का व्यवसाय है। 

विस्तार

बॉलीबुड अभिनेत्री सोनम कपूर के घर चोरों ने सेंध लगा दी है। चोर उनके घर से 1.41 करोड़ रुपये की ज्वेलरी व नकदी चुराकर ले गए। सोनम कपूर की ददिया सास ने तुगलक रोड थाने में इसकी शिकायत दी है। तुगलक रोड थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। मामला चूंकि बेहद हाईप्रोफाइल था तो नई दिल्ली जिले की वरिष्ठ अधिकारियों न इसे गंभीरता से लेते हुए कई टीमों का गठन कर दिया है। घर में 25 नौकर, 9 केयर केटर के अलावा चालक और माली व अन्य कर्मचारी भी काम करते हैं। सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। फिलहाल आरोपियों को सुराग हाथ नहीं लगा है। मामला हाइप्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने मामले को दबाया हुआ था। मामला अभी संज्ञान में आया है। 

नई दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सोनम कपूर का ससुराल 22 अमृता शेरगिल मार्ग पर है। यहां पर उनकी ददिया सास सरला अहूजा (86), बेटे हरीश अहूजा व बहु प्रिया अहूजा के साथ रहती हैं। सरला अहूजा मैनेजर रितेश गौरा के साथ 23 फरवरी को तुगलक रोड थाने पहुंची और शिकायत दी कि उनके कमरे की अलमारी से 1.40 लाख रुपये की ज्वेलरी व एक लाख रुपये नकद चोरी हो गए हैं। उन्होंने 11 फरवरी को अलमारी को चेक किया तो ज्वेलरी व नकदी गायब थी। सरला अहूजा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने करीब दो वर्ष पहले ज्वेलरी को चैक किया था, तब अलमारी में रखी हुई थी। 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार घर में करीब 25 नौकर व 9 केयर टेकर है। सभी से पूछताछ की जा रही है, मगर अब तक आरोपी को सुराग हाथ नहीं लगा है। ऐसे में पुलिस फोरेंसिक साइंस की मदद लेने की सोच रही है। पुलिस ने रितेश गौरा की शिकायत पर मामला (एफआईआर नंबर 41/22) दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब एक वर्ष की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। तुगलक रोड़ थाने की कइ पुलिस मामले की जोर-शोर से तलाश कर रही हैं।  सोनम कपूर के पति आनंद अहूजा अपने चाचा सुनील के साथ कैलिफोर्निया में रहते हैं। वह अक्सर आते-जाते रहते हैं। पीड़ित परिवार का सांई एक्सपोर्ट कपड़ों की कंपनी की है।  

सिलाई की मशीन से कपड़े सीलती थीं

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरला अहूजा वर्ष 1961 में लेडीज गारमेंट्स की सिलाई मशीन से सिलाई करती थीं। एक बार उन्होंने लेडीज कपड़ा सिला था। ये कपड़ा किसी ग्राहक को बहुत पसंद आया था। बताया जा रहा है कि उस ग्राहक ने चार लेड़ी गारमेंट्स और सिलवाए। इसके बाद सरला अहूजा का कपड़ों का व्यवसाय चल पड़ा। आज उनका पूरे विश्व में कपड़ों का व्यवसाय है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks