जब शाहरुख खान ने उड़ाया था संजय लीला भंसाली का मजाक, हंसते-हंसते फूट पड़ी थीं एंजेलिना जोली


ऐक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और हॉलिवुड ऐक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने एक बार साल 2000 में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड (IIFA) में स्टेज शेयर किया था, उस वक्त की क्लिप अब सामने आई है। ऑनलाइन शेयर किए गए एक पुराने वीडियो में, दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे मंच आए। जरअसल उन दोनों को बेस्ट ऐक्ट्रेस अवॉर्ड देने के लिए वहां बुलाया गया था। स्टेज पर कुछ ऐसा हुआ कि एंजेलिना (Shahrukh Khan And Angelina Jolie) जोर से हंस पड़ीं।

एंजेलीना के साथ स्टेज पर पहुंचे शाहरुख खान
शाहरुख खान ने स्टेज पर आते ही ऑडियंस से कहा, ‘एक बार फिर से गुड इवनिंग और यह वास्तव में बहुत अच्छा है। हां, क्योंकि मैं एंजेलीना की कंपनी में हूं। उन्हें आपसे कुछ कहना है।’ एंजेलिना ने आगे कहा, ‘नमस्ते इंडियावाले (नमस्ते, भारत के लोग)।’ शाहरुख मुस्कुराए और तालियां बजाईं और इसके बाद दर्शकों ने भी उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे यहां बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप सभी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। यह खुशी की बात है।’


शाहरुख की बात पर हंस पड़ीं एंजेलीना

शाहरुख और एंजेलिना उस अवॉर्ड फंक्शन में बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड देने के लिए आए थे। अवॉर्ड उस वक्त ‘हम दिल दे चुके सनम (1999)’ के लिए ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को दिया गया था। चूंकि ऐश्वर्या इस इवेंट में मौजूद नहीं थीं, इसलिए फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) उनकी ओर से अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर आए।

जब Aamir Khan ने मांगी थी Shahrukh Khan से बिग बी के सामने स्मोक करने की सलाह और Amitabh Bachchan ने लगा दी थी क्लास
ऐश्वर्या राय को मिला था अवॉर्ड
जैसे ही संजय ने ट्रॉफी ली, शाहरुख ने मजाक में कहा, ‘हमें यह कंफर्म करना होगा ताकि एंजेलिना को पता चले कि यह ऐश्वर्या राय नहीं हैं।’ एंजेलीना इस पर जोर से हंस पड़ीं। शाहरुख ने यह भी कहा, ‘यह फिल्म के डायरेक्टर हैं। ये ऐश्वर्या राय की ओर से अवॉर्ड लेने के लिए काफी हैं, चाहें जो भी हों भाई या बहन।’ अवॉर्ड फंक्शन 24 जून 2000 को लंदन के मिलेनियम डोम में हुआ था।

जब ‘दीवाना’ के सेट पर सहम गई थीं Divya Bharti, डर के मारे अपनी गाड़ी में घंटों बैठी रहीं ऐक्ट्रेस
एंजेलिना जोली की फिल्में
एंजेलिना ने 4 जून को अपना 47वां बर्थडे मनाया। ऐक्ट्रेस ने ‘प्लेइंग बाय हार्ट एंड जिया (1998)’, ‘गॉन इन 60 सेकंड्स (2000)’, ‘लारा क्रॉफ्ट: टॉम्ब रेडर (2001)’, ‘लारा क्रॉफ्ट: टॉम्ब रेडर – द क्रैडल ऑफ’ सहित कई फिल्मों में काम किया है। ‘लाइफ (2003)’, ‘स्काई कैप्टन एंड द वर्ल्ड ऑफ टुमॉरो (2004)’, ‘अलेक्जेंडर (2004)’, ‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ (2005)’, ‘बियोवुल्फ़ (2007)’, ‘ए माइटी हार्ट (2007)’, ‘चेंजलिंग (2008)’, ‘कुंग फू पांडा ( 2008)’, ‘वांटेड (2008)’, ‘साल्ट (2010)’, ‘द टूरिस्ट (2010)’, ‘मेलफिकेंट (2014)’, और ‘मेलफिकेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल (2019)’ उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों (Angelina Jolie Films) में से एक हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks