अन्नू कपूर ने अरुंधति रॉय पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- ‘उन्होंने कई बार देश को धोखा दिया है’


अन्नू कपूर (Annu Kapoor) एक एक्टर के तौर पर चार दशकों से अधिक समय से काम कर रहे हैं, लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आना, उनका सपना कभी नहीं था. अन्नू के नाना, दादा और चाचा भारत की आजादी की लड़ाई के दौरान क्रांतिकारी थे. वे भी अपनी मातृभूमि की सेवा करना चाहते थे. एक्टर ने 12वीं की परीक्षा में 93 फीसदी अंक हासिल किए थे, लेकिन उनके माता-पिता के पास उनके आईएएस बनने के के सपने का समर्थन करने के लिए पैसे नहीं थे. अन्नू को परिवार का सपोर्ट करने के लिए, अपने पिता की थिएटर कंपनी में शामिल होना पड़ा.

अन्नू ने हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में कहा कि वे एक आईएएस अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरा नहीं कर सके, लेकिन एक अभिनेता के रूप में अपने देश की सेवा करने की अपनी जिम्मेदारी को बहुत गंभीरता से लेते हैं, हालांकि वे राजनीति में आना नहीं चाहते.

उन्होंने कहा, ‘मैं राजनीति के लिए फिट नहीं हूं. मेरे पास राजनेता बनने की प्रतिभा नहीं है. अपने एक शो में, मैं समझा रहा था कि एक पॉलीटिक्स का अर्थ क्या है. पॉली का अर्थ है कई और टिशियन (tician) का अर्थ है- ‘रेंगने वाले कीडे़’. राजनेता या न्यायपालिका या नौकरशाही में रहने वाले सभी लोग, हमारे सिस्टम की देन है.’

अन्नू कपूर को है भारत की चिंता
अन्नू कपूर अपनी खीझ जाहिर करते हुए कहते हैं, ‘दुर्भाग्य है कि हमारा सिस्टम सबसे भ्रष्ट, पाखंडी और दिखावा करने वाली सिस्टमों में से एक है. मुझे स्विट्जरलैंड, अमेरिका की परवाह नहीं है, मुझे भारत की चिंता है. मैं अपने देश को बहुत गंभीरता से लेता हूं और मैं इसे लेकर बहुत दयनीय महसूस करता हूं.’

अरुंधति रॉय का किया जिक्र
अन्नू ने बुकर प्राइज विनर लेखिका अरुंधति रॉय के बारे में बात की और उन पर भारत को धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म और अभिनय के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जो लोग ओटीटी के टॉप पर बैठे हैं, वे विज्ञापन की दुनिया से आए हैं, जो एक मिनट के भीतर सब कुछ दिखा देना चाहते हैं. विज्ञापन की दुनिया में, आपको उन चीजों को बेचना है, जिनमें कोई खासियत नहीं है. आप एक झूठी दुनिया को बेचने की कोशिश करते हैं. मुझे लगता है कि सिनेमा भी ऐसा ही है.’

‘क्रैश कोर्स’ में है अन्नू कपूर का खास रोल
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं वैसे तो सिर्फ अरुंधति रॉय का नाम ले रहा हूं, उन्होंने कई बार देश को धोखा दिया है.’ बता दें कि अन्नू अगली बार अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘क्रैश कोर्स’ में राजस्थान के कोटा में एक संस्थान के मालिक के रूप में दिखाई देंगे. विजय मौर्य द्वारा निर्देशित और मनीष हरिप्रसाद द्वारा लिखित सीरीज 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.

Tags: Actor, Bollywood

image Source

Enable Notifications OK No thanks