Aphasia, वो गंभीर बीमारी जिसके कारण Bruce Willis ने छोड़ी ऐक्टिंग, ऐक्टर को हो रही हैं ये परेशानियां


हॉलिवुड के मशहूर ऐक्टर ब्रूस विलिस (Bruce Willis) की फैमिली ने बुधवार को बताया कि वह ऐक्टिंग से नाता तोड़ रहे हैं। 40 साल से भी ज्यादा वक्त इंडस्ट्री में गुजार चुके ब्रूस अब फिल्म दुनिया को अलविदा कह रहे हैं। इसका कारण है ब्रूस विलिस को गंभीर बीमारी हो गई है जिसकी वजह से वह अब फिल्में नहीं कर पाएंगे। ब्रूस विलिस के दुनियाभर के फैंस उनकी बीमारी के बारे में जान निराश हो गए और उनकी चिंता करने लगे। ऐक्टर के परिवार ने ऑफिशियल बयान जारी करते हुए बताया कि आखिर ब्रूस (Bruce Willis diagnosed with aphasia) को कौन सी बीमारी हुई है और क्यों ये बीमारी होती है।

बीमारी के चलते छोड़ा करियर
सोशल मीडिया पर ब्रूस विलिस (Bruce Willis Aphasia) के परिवार ने उनके रिटायरमेंट को लेकर ऑफिशियल बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि ‘ब्रूस विलिस के शानदार सपोर्ट्स रहे हैं एकदम परिवार की तरह। लेकिन ब्रूस को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही है। हाल में ही पता चला है कि ब्रूस विलिस को अफेसिया (Aphasia) नामक बीमारी है। इस बीमारी के चलते वह फिल्म करियर को यहीं विराम लगा रहे हैं ताकि अपनी सेहत पर ध्यान दे सकें। ये ब्रूस और हमारे परिवार के लिए मुश्किल समय है। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।’ आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये बीमारी क्या है और इसके चलते किस तरह की उन्हें परेशानी फेस करनी पड़ रही है।


कौन हैं ब्रूस विलिस और करियर ( Who is Bruce Willis)
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि ब्रूस विलिस को इंडस्ट्री में 4 दशक से भी ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने इन सालों में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। करीब 100 से भी ज्यादा फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया है। वह आखिरी बार ‘ए डे टू डाय’ में नजर आए थे जो इसी साल मार्च में रिलीज हुई। उनके करियर की मशहूर फिल्मों की बात करें तो ‘पल्प फिक्शन’ और ‘द सिक्स्थ सेंस’ जैसी कई फिल्में हैं जो शानदार मानी जाती हैं और इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया।


क्या है अफेसिया (Aphasia) बीमारी (What Is Aphasia)
अफेसिया को हिंदी में वाचाघात कहते हैं। इस बीमारी के चलते पीड़ित को लैंग्वेज डिसॉर्डर का सामना करना पड़ता है। इंसान बोलने, लिखने और कम्युनिकेट करने में कई तरह की दिक्कतें महसूस करता है। इस बीमारी में ब्रेन का वो हिस्सा डैमेज हो जाता है जो लैंग्वेज एक्सप्रेशन और समझ को कंट्रोल करता है।

क्यों होती है अफेसिया बीमारी
जानकारों की मुताबिक अफेसिया (Aphasia) जैसी बीमारी सिर में चोट लगने या फिर स्ट्रोक की वजह से हो सकती है। इसके अलावा ब्रेन ट्यूमर भी इस बीमारी की वजह बन सकती है। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2015 तक 16.68 लाख से ज्यादा लोग भारत में इस बीमारी से जूझ रहे हैं। माना जा रहा है कि 1 लाख लोगों में से 133 लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं।


क्या होते हैं अफेसिया के लक्षण

  • बेमतलब के शब्दों का इस्तेमाल करना
  • छोटे या अधूरे संटेंस बोलना
  • बिना मतलब के शब्द का यूज करना
  • ठीक से अपनी बात रख न पाना
  • तस्वीर या सिंबल्स की वजह से बातों को समझाना
Bruce Willis quits film industry

हॉलीवुड ऐक्टर ब्रूस विलिस को हुई ये बीमारी



image Source

Enable Notifications OK No thanks