Badminton Asia Team Championships 2022: बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप के नॉकआउट में जगह नहीं बना सकी भारतीय टीम


नई दिल्ली. बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप (Badminton Asia Team Championships) में भारत का अभियान खत्म हो गया. पुरुष और महिला टीमें शुक्रवार को अपने अपने मुकाबले हारने के बाद नॉकआउट में जगह नहीं बन सकीं. पुरुष टीम को तीन बार की चैम्पियन इंडोनेशिया ने 3-2 से हराया जबकि महिला टीम को जापान ने 4-1 से मात दी. इससे पहले भारतीय पुरुष टीम कोरिया से 0-5 से हार गई थी और हांगकांग को 3-2 से हराया था. उसे नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिये हर हालत में इंडोनेशिया को हराना था.

भारत ग्रुप में इंडोनेशिया और कोरिया के बाद तीसरे स्थान पर रहा. महिला टीम को भी नॉकआउट में प्रवेश के लिये जीत की जरुरत थी. विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने पुरूष वर्ग में चिको ओरा डी वार्डोयो को 21-18, 27-25 से हराया. युगल वर्ग में हालांकि दो अनुभवहीन जोड़ियों और एकल खिलाड़ी किरण जॉर्ज को पराजय का सामना करना पड़ा. मनजीत सिंह के और डिंकू सिंह के को लियो रोली कारनाडो और डेनियल मार्टिन ने 21-16, 21-10 से मात दी. इसके बाद इखसान लियोनार्डो इमैन्युअल रूंबे ने किरण को 21-13, 17-21, 21-10 से हराया.

भारत के हरिहरन अम्साकारूनन और रूबेन आर कुमार को मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागास मौलाना ने 21-10, 21-10 से हराया. मंजूनाथ मिथुन ने योनाथन रामली को 21-12, 15-21, 21-17 से मात दी. महिला वर्ग में भारत की आकृषि कश्यप पहले मैच में नत्सुकी निदाइरा से 13-21, 21-18, 15-21 से हार गई. असम की अष्मिता चालिहा ने रिको गुंजी को 21-17, 10-21, 21-19 से हराया. युगल वर्ग में दोनों मैचों में भारत को पराजय मिली और तारा शाह भी अपना मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़ें:

IND vs WI: टीचर पढ़ाई को लेकर करते थे बेटे की शिकायत, अब शानदार डेब्यू पर पिता बोले- खुशी है कि पैशन…

Ranji Trophy: बिहार के 22 साल के बल्लेबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड, डेब्यू पर ठोकी ट्रिपल सेंचुरी

खुशी गुप्ता और सिमरन सिंघी को रूइ हिरोकामी और युना कातो ने 21-15 , 21-16 से हराया जबकि तारा को हिना अकेची ने 21-12, 21-16 से मात दी. अरुल बाला राधाकृष्णन और निला वालुवान को रिको गुंजी और नत्सुकी निदाइरा ने 21-10, 21-15 से हराया.

Tags: Badminton, Hong kong, Indonesia, Lakshya Sen, Sports news

image Source

Enable Notifications OK No thanks