‘IPL टीम चुन लेती तो भी ऐसे ही ब्रेक लेते.?’ शाकिब अल हसन से खफा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड


नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के इनकार पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने राष्ट्रीय टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए हैं. बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि अगर आईपीएल की कोई टीम उन्हें चुन लेती तो क्या वह इसी तरह से ब्रेक लेते. शाकिब ने आईपीएल के लिए उपलब्ध रहने के मकसद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था.

शाकिब अल हसन को आईपीएल की मेगा नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा. अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक का हवाला देकर दौरे से बाहर रहने की इच्छा जताई है. पिछले सप्ताह इस महीने के आखिर में शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उन्हें बांग्लादेश की वनडे और टेस्ट टीम में चुना गया.

इसे भी देखें, सुरेश रैना समेत इन दिग्गजों पर किसी ने बोली नहीं लगाई, 3 तो कप्तान भी रह चुके हैं, Full List

बीसीबी चीफ हसन ने क्रिकइन्फो से कहा, ‘यह सोचना बिल्कुल तर्कसंगत है कि अगर उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति खराब होती तो वह आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम नहीं देते. उन्होंने तो अपना नाम ऑक्शन के लिए भेजा. इसके मायने क्या यह हैं कि आईपीएल में चुने जाने पर भी वह ऐसा ही कहते. अगर वह बांग्लादेश के लिए खेलना नहीं चाहते तो हम कुछ नहीं कर सकते.’

उन्होंने कहा, ‘…लेकिन वह लगातार नहीं कह सकते कि मैं खेलना चाहता हूं या मैं खेलना नहीं चाहता. हम जिन्हें पसंद करते हैं, उनके साथ नरमी बरतते हैं लेकिन उन्हें भी पेशेवर होना होगा. अन्यथा हमें ऐसे फैसले लेने होंगे जो किसी को पसंद नहीं आएंगे.’

Tags: Bangladesh Cricketer, Cricket news, IPL, IPL 2022, Shakib Al Hasan

image Source

Enable Notifications OK No thanks