BCCI ने टीम से निकालने की धमकी दी, घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा, अब बल्लेबाज ने दिया करारा जवाब


अहमदाबाद. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछली टेस्ट सीरीज में फेल रहे थे. साउथ अफ्रीका में खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (India vs South Africa) में भारत को 1-2 से हार मिली थी. रहाणे पिछले एक साल से टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) की ओर से उन्हें अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri lanka) होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म हासिल करने को कहा गया. ऐसे में उनका श्रीलंका के खिलाफ टीम से बाहर होना तय था. बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी फॉर्म हासिल करने के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में उतरने को कहा. रहाणे ने अब इन सभी को करारा जवाब दिया है. आज से ही रणजी ट्रॉफी शुरू हुई. पहले ही दिन उन्होंने मुंबई की ओर से शतक लगाकर सेलेक्टर्स को बड़ा संदेश भेज दिया है.

पहले दिन का खेल खत्म होने पर मुंबई ने सौराष्ट्र के खिलाफ (Saurashtra VS Mumbai) 3 विकेट पर 263 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे 108 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 250 गेंद का सामना किया है. 14 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. रहाणे के अलावा सरफराज खान ने भी शानदार शतक जड़ा. वे 121 रन बनाकर नाबाद हैं. वे 219 गेंद का सामना कर चुके हैं. 15 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. दोनों बल्लेबाज चौथे विकेट के लिए अब तक 219 रन की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं.

Tags: Ajinkya Rahane, BCCI, Mumbai, Ranji Trophy, Sourav Ganguly, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks