महाराष्ट्र : ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के पहले महिलाओं से उतरवाए भगवा दुपट्टे, भाजपा ने ठाकरे से पूछा- यही है हिंदुत्व 


पीटीआई, मुंबई
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 24 Mar 2022 01:52 PM IST

सार

खबर है कि नासिक के सिनेमा हॉल में बुधवार को कुछ महिलाओं को कथित तौर पर विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म देखने के लिए थिएटर के अंदर जाने से पहले अपने भगवा दुपट्टा हटाने के लिए कहा गया था। 

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र के नासिक में चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने गईं कुछ महिलाओं को सिनेमाघर में प्रवेश से पहले उनके गले में डले भगवा दुपट्टे उतरवाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर महाराष्ट्र भाजपा ने सत्तारूढ़ शिवसेना पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टी भाजपा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से पूछा है कि क्या उनका हिंदुत्व यही है। 

खबर है कि नासिक के सिनेमा हॉल में बुधवार को कुछ महिलाओं को कथित तौर पर विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म देखने के लिए थिएटर के अंदर जाने से पहले अपने भगवा दुपट्टा हटाने के लिए कहा गया था। इस पर महाराष्ट्र भाजपा ने एक ट्विटर पोस्ट सीएम ठाकरे को टैग की है। इसमें कहा गया है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के लिए नासिक में भगवा दुपट्टा पहनने वाली महिला दर्शकों को अपने दुपट्टे सिनेमा हॉल के बाहर रखने के लिए कहा गया। पार्टी ने सीएम ठाकरे से पूछा कि क्या यह आपके हिंदुत्व का रूप है?’ 

शिवसेना बनी ‘जनाब सेना’
भाजपा ने अपने ट्वीट में हिंदुत्व के प्रति शिवसेना की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए हैं। साथ ही हरे खून जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है और दावा किया कि ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी अब ‘जनाब सेना’ बन गई है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा पंडित समुदाय के लोगों की सुनियोजित हत्याओं के बाद कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन को दर्शाया गया है।

11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर राजनीतिक दलों में बहस छिड़ गई है। मध्य प्रदेश और गुजरात सहित कई भाजपा शासित राज्यों ने फिल्म को मनोरंजन कर से छूट दी है। यह फिल्म कमाई के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। इसकी तारीफ पीएम मोदी समेत अनेक नेताओं ने की है। 

विस्तार

महाराष्ट्र के नासिक में चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने गईं कुछ महिलाओं को सिनेमाघर में प्रवेश से पहले उनके गले में डले भगवा दुपट्टे उतरवाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर महाराष्ट्र भाजपा ने सत्तारूढ़ शिवसेना पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टी भाजपा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से पूछा है कि क्या उनका हिंदुत्व यही है। 

खबर है कि नासिक के सिनेमा हॉल में बुधवार को कुछ महिलाओं को कथित तौर पर विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म देखने के लिए थिएटर के अंदर जाने से पहले अपने भगवा दुपट्टा हटाने के लिए कहा गया था। इस पर महाराष्ट्र भाजपा ने एक ट्विटर पोस्ट सीएम ठाकरे को टैग की है। इसमें कहा गया है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के लिए नासिक में भगवा दुपट्टा पहनने वाली महिला दर्शकों को अपने दुपट्टे सिनेमा हॉल के बाहर रखने के लिए कहा गया। पार्टी ने सीएम ठाकरे से पूछा कि क्या यह आपके हिंदुत्व का रूप है?’ 

शिवसेना बनी ‘जनाब सेना’

भाजपा ने अपने ट्वीट में हिंदुत्व के प्रति शिवसेना की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए हैं। साथ ही हरे खून जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है और दावा किया कि ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी अब ‘जनाब सेना’ बन गई है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा पंडित समुदाय के लोगों की सुनियोजित हत्याओं के बाद कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन को दर्शाया गया है।

11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर राजनीतिक दलों में बहस छिड़ गई है। मध्य प्रदेश और गुजरात सहित कई भाजपा शासित राज्यों ने फिल्म को मनोरंजन कर से छूट दी है। यह फिल्म कमाई के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। इसकी तारीफ पीएम मोदी समेत अनेक नेताओं ने की है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks