भोपाल: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की लाठियों की पूजा, कहा- वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ दिखे तो टांगें तोड़ देंगे


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sun, 13 Feb 2022 10:57 PM IST

सार

वैलैंटाइन डे से एक दिन पहले रविवार को शिव सेना कार्यकर्ताओं ने भोपाल में प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर शहर के पार्कों में प्रेमी जोड़े दिखे तो उनकी टांगें तोड़ दी जाएंगी।

ख़बर सुनें

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और प्रेमी जोड़ों को सोमवार को वैलेंटाइन डे न मनाने देने की शपथ ली। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता कालिका शक्ति पीठ मंदिर पर लाठियों की पूजा करते हुए देखे गए। उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि अगर जोड़ों को सार्वजनिक पार्कों में घूमते हुए देखा जाता है तो उनकी टांगें तोड़ दी जाएंगी।

प्रदर्शन में शामिल हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम लाठियां लेकर भोपाल के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करेंगे। हम वैलेंटाइन डे के रूप में मनाए जाने वाले इस पश्चिमी संस्कृति के त्यौहार का विरोध करेंगे। एक कार्यकर्ता ने कहा, ‘अगर किसी जोड़े को वैलेंटाइन डे मनाते हुए पाया जाएगा तो हम उसकी वहीं शादी करवा देंगे और वहीं पर ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकालेंगे।’

इस बीच शिवसेना ने शहर के पब, रेस्तरां और होटल संचालकों के लिए भी चेतावनी जारी की है कि वैलेंटाइन डे के दिन कोई कार्यक्रम आयोजित न करें।

विस्तार

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और प्रेमी जोड़ों को सोमवार को वैलेंटाइन डे न मनाने देने की शपथ ली। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता कालिका शक्ति पीठ मंदिर पर लाठियों की पूजा करते हुए देखे गए। उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि अगर जोड़ों को सार्वजनिक पार्कों में घूमते हुए देखा जाता है तो उनकी टांगें तोड़ दी जाएंगी।

प्रदर्शन में शामिल हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम लाठियां लेकर भोपाल के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करेंगे। हम वैलेंटाइन डे के रूप में मनाए जाने वाले इस पश्चिमी संस्कृति के त्यौहार का विरोध करेंगे। एक कार्यकर्ता ने कहा, ‘अगर किसी जोड़े को वैलेंटाइन डे मनाते हुए पाया जाएगा तो हम उसकी वहीं शादी करवा देंगे और वहीं पर ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकालेंगे।’

इस बीच शिवसेना ने शहर के पब, रेस्तरां और होटल संचालकों के लिए भी चेतावनी जारी की है कि वैलेंटाइन डे के दिन कोई कार्यक्रम आयोजित न करें।



Source link

Enable Notifications OK No thanks